Pages

गुरुवार, दिसंबर 24

ग्राम पंचायत शलौटा विकासखण्ड नारकण्डा अंजु मंगल

चुनाव की इस पावन बेला पर ग्राम पंचायत शलौटा की प्रबुद्ध जनता को मेरा सहर्ष व सादर प्रणाम!मेरा सभी वर्ग के लोगों जिसमे विशेषकर युवा वर्ग महिला वर्ग व मेरे पंचायत की अमूल्य धरोहर सम्माननीय तथा विशेषकर बुजुर्ग वर्ग तथा यहां की प्रबुद्ध जनता से आग्रह है कि मुझे अपना कीमती वोट देकर एक बार इस पंचायत की सेवा करने का मौका प्रदान करें जी!मै अपने कार्यकाल मे बतौर प्रधान नहीं आपकी सेविका...

बुधवार, दिसंबर 23

बड़ागाँव पंचायत उप प्रधान पद के लिए राजेश नलवा

बड़ागाँव पंचायत से एक बार फिर से उप प्रधान पद के लिए आपके अपने जाने पहचाने राजेश नलवा को सिलाई मशीन निशान के ऊपर मोहर लगा कर विजयी बनाये।...

प्रधान प्रत्‍याशी बड़ागांव सुरेन्‍द्र गुप्‍ता

VOTE AND SUPPORT  ELECT ...

BDC प्रत्‍याशी पराली जरोल हरीश निराला

...

अपील प्रत्‍याशी प्रधान पद मलैण्‍डी दुनी चन्‍द ( विक्‍की)

जय मां देरठू जय कालेश्‍वर महादेव के चरणों की मैं हूं धूल विनम्र निवेदन है आपसे वोट देना न जाना भूल                 अपील                        ग्राम पंचायत मलैण्‍डी के आदरणीय और प्रबुद्ध...

अपील जिला परिषद प्रत्‍याशी -- कृष्‍णा कौशल

अपील विकास खण्‍ड नारकण्‍डा, जिला परिषद वार्ड कुमारसैन की ग्राम पंचायत कुमारसैन, डीव, जार, मलैण्‍डी, करेवथी, शलौटा, भरैड़ी, बड़ागांव, बनाहर, शिवान, जन्‍जैली, मोगड़ा, कांगल और कोटीघाट से जिला परिषद के लिए उम्‍मीदवार हूं । मैं सभी बुजुर्गो, नौजवानों, माताओं बहनेां और भाईयों से निवेदन करती हूं कि मुझे अपना बहुमूल्‍य वोट देकर सफल बनायें। मैं पहले भी अपनी  ग्राम पंचायत...