Pages

सोमवार, नवंबर 7

एन एस एस विशेष शिविर



राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन का सात दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर आज सम्‍पन्‍न हो गया। समापन समारोह की अध्‍यक्षता राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ा्गांव के प्राचार्य रौशन जसवाल ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी इन्‍दु शेखर शर्मा ने सात दिनों में किए गए कार्यो की जानकारी दी। सात दिनों तक चले इस शिविर में स्‍वयं सेवियों ने परिसर स्‍वच्‍छता के साथ साथ अंगीकृत गांव मतेवग में स्‍वच्‍छता और जागरूकता अभियान का आयोजन किया। मुख्‍य अतिथि ने स्‍वयं सेवियों को राष्‍ट्रीय सेवा योजना के महत्‍व और वर्तमान परिपेक्ष्‍य में प्रतियोगिता जीवन में नैतिकता और जीवन मूल्‍यों पर प्रकाश डालते हुए स्‍वयं सेवियों से जीवन में ईमानदारी पर बल दिया। पाठशाला के अंग्रेजी संकाय प्राध्‍यापक जगदीश बाली ने मंच संचालन करते हुए स्‍वयं सेवियों के कार्यो पर सन्‍तोष व्‍यक्‍त किया और समाज सेवा को जीवन में अपनाने का आहवान किया। सात दिवसीय शिविर में एस एस बी के सुभाष ने प्रात:कालीन आयोजन में प्रतिदिन योगा और व्‍यायाम करवाया और स्‍वय सेवियों के कार्यों पर संतोष व्‍यक्‍त किया अपने सम्‍बोधन में उन्‍होने स्‍वय सेवियों से स्‍वच्‍छ जीवन के महत्‍व पर प्रकाश डाला। समापन अवसर पर स्‍कूल प्रबन्‍धन समिति के प्रधान दीप राम दैनिक भास्‍कर के पत्रकार अमित सूद सहित पाठशाला के अध्‍यापक और कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्‍वयं सेवियों ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्‍तुत किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें