Pages

गुरुवार, नवंबर 3

राष्‍ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर 2011


 राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन में राष्‍ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर 2011 आज प्रारम्‍भ हुआ। शिविर का उदघाटन पाठशाला के प्राचार्य श्री कमलजीत ठाकुर ने किया। इस अवसर पर उन्‍होने कहा कि सेवा योजना का आज के परिपेक्ष्‍य में महत्‍व बहुत अधिक हो गया और सेवा योजना के स्‍वयं सेवी राष्‍ट्र निर्माण में अपनी विशेष भूमिका निभा सकते है। कार्यक्रम अधिकारी इन्‍दुशेखर शर्मा ने स्‍वय सेवीयों से कार्य करने पर बल दिया और सेवा योजना के इतिहास की जानकारी दी । इस शिविर में पचास छात्र और छात्रायें भाग ले रहे है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें