Pages

रविवार, मार्च 13

कुमारसैन में पुरूष महिला अनुपात

कुमारसैन (आत्‍मा ) : कुमारसैन में एक हजार पुरू षों पर 859 महिलाएं है। सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खण्‍ड चिकित्‍सा अधिकारी डा0 एन के मैहता ने जानकारी दी कि कुमारसैन क्षेत्र में महिला पुरूष लिंग अनुपात में गिरावट आना चिंता का विषय है। उन्‍होने बताया कि राष्‍ट्रीय आंकड़ों के अनुसार बेटियों की संख्‍या घट रही है। ताजा आकड़ों के अनुसार राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक हजार पुरूषों पर 945 महिलाए है जबकि प्रदेश में यह अनुपात 922 है। कुमारसैन स्‍वास्‍थ्‍य खण्‍ड में यह अनुपात 859 है। डा0 मैहता ने बताया कि इस बारे जागरूकता शिविर भी आयोजित किये जा रहे है। उन्‍होने बताया कि सबसे ज्‍यादा कन्‍या दर वाली पंचायत को 5 लाख रूपये के इनाम का प्रावधान भी है। डा0 मैहता ने जानकारी दी की भ्रूण हत्‍या अधिनियम 1994 के तहत दौषी के खिलाफ 3 से 5 साल का कारावास और जुर्माने का प्रावधान भी है।  

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें