Pages

मंगलवार, अगस्त 23

नये सहयोगियों के लिए

कुछ रचनाकारों की रचनाये कुमारसैन टूडे को प्राप्‍त हुई। लेकिन फांट की समस्‍या के कारण पढ़ी नहीं जा सकी। आप कृपया यूनिकोड में रचनाए भेजे। यदि आपको कोई समस्‍या आती है तो आप निम्‍न लिकों पर जा कर मदद ले सकते है  आप निम्‍न लिकं पर किल्‍क करें आन या आफ लाईन हिन्‍दी के लिए  अपने कम्‍यूटर को हिन्‍दी यूनिकोड समर्थित बनाये  कृतिदेव 10 लिखी सामग्री को यूनिकोड में बदले गूगल ट्रांसलेशन सुविधा  अगर आपकी समस्‍या हल नहीं होती है तो आप सम्‍पर्क कर सकते...

शुक्रवार, अगस्त 19

अन्ना हजारे की ऑंधी -- अनिल कवर कुमारसैन

देश की हर गली गांव और चौराहे पर अन्ना हजारे की ऑंधी चल पड़ी है । जन लोकपाल बिल मंजूर कराने के लिए अन्ना हजारे जहॉं अनशन पर बैठे है वही उनके समर्थक सड़क पर उतर गए है । इसी संदर्भ में तहसील मुख्यालय कुमारसैन में शुक्रवार को केन्द्र सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन हुआ। जिसमें भ्रष्टाचार निरोधक मंच कुमारसैन ने भ्रष्ट प्रणाली को बदलने के लिए जोर दार नारे लगाए तथा तहसीलदार को...

सोमवार, अगस्त 15

स्‍वतंत्रता दिवस 2011 आयोजन

65वां स्‍वतंत्रता दिवस बड़ागांव में बेहद हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता ग्राम पंचायत बड़ागांव की प्रधान श्रीमती विजय वर्मा ने किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव के प्रागण में शहीद सतीश वर्मा की प्रतीमा को माल्‍यार्पण किया और एन सी सी व एन एस एस की टुकडि़यों ने सलामी दी। ब्रहमेश्‍वर महादेव के प्रागण में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित...