Pages

सोमवार, अगस्त 15

स्‍वतंत्रता दिवस 2011 आयोजन

65वां स्‍वतंत्रता दिवस बड़ागांव में बेहद हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता ग्राम पंचायत बड़ागांव की प्रधान श्रीमती विजय वर्मा ने किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव के प्रागण में शहीद सतीश वर्मा की प्रतीमा को माल्‍यार्पण किया और एन सी सी व एन एस एस की टुकडि़यों ने सलामी दी। ब्रहमेश्‍वर महादेव के प्रागण में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां प्रधान श्रीमती विजय वर्मा ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और एन सी सी व एन एस एस की टुकडि़यों की परेड की सलामी ली। वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने सभी का स्‍वागत किया। 
स्‍वतंत्रता दिवस पर  राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव, राजकीय उच्‍च पाठशाला भरेड़ी, राजकीय माध्‍यमिक पाठशाला तेशन, ग्रीन वैली पब्लिक स्‍कूल शिवान के विद्यार्थियों ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये। विद्यालयों के अलावा स्‍थानिय युवाओं ने भी अपने कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये। मंच संचालन इतिहास प्रवक्‍ता श्री प्रदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत शिवान की प्रधान सुश्री कृष्‍णा कौशल और बी डी सी सदस्‍या श्रीमती शान्‍ता, सांगरी पैन्‍सनर संघ के अध्‍यक्ष और पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान श्री जवाहर शर्मा, व्‍यापार मण्‍डलाध्‍यक्ष श्री ठाकुर सैन, स्‍कूल प्रबधंन समिति के अध्‍यक्ष श्री जय चन्‍द,शक्ति केन्‍द्राध्‍यक्ष श्री मुकेश, सेवानिवृत अध्‍यापक, महिला मण्‍डल अध्‍यक्षा श्रीमती सन्‍तोष वर्मा सहित अनेक गणमान्‍य अतिथि तथा अपार जनसमूह उपस्थित था। सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मुख्‍य अतिथि ने पुरस्‍कार भी प्रदान कियें। एन सी सी प्रभारी और कला अध्‍यापक श्री चतर सिंह ठाकुर ने सभी का धन्‍यवाद किया।
























0 comments:

एक टिप्पणी भेजें