राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव जिला शिमला का सात दिवसीय ( 5 नवम्बर से 11 नवम्बर 2011) राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर आज सम्पन्न हो गया। समाप्न समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत बड़ागांव की प्रधान विजया वर्मा ने की। कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप शर्मा और महिला कार्यक्रम अधिकारी निवेदिता चन्देल ने सात दिनों में किए गए कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होने जानकारी दी की विशेष शिविर उदघाटन बी डी सी सदस्य शांता शर्मा ने किया था और शिविर के सात दिनों में स्वय सेवियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जा कर स्वच्छता अभियान चलाया। जबकि सांय कालीन सत्रों में विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने स्वय सेवियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । प्रदीप शर्मा ने सात दिनों के कार्यो का विवरण देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन बड़ागांव के सराहन में रास्ते की मुरम्मत का कार्य किया और गांव में स्थित प्राचीन तालाब की सफाई की । इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ागांव के उपप्रधान राजेश नलवा वार्ड सदस्य भी उपस्थित थे। सांयकालीन सत्र में स्वास्थ्य विभाग के सुनील ठाकुर ने स्वास्थ्य शिक्षा पर प्रकाश डाला और सेवानिवृत अध्यापक और पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान जवाहर शर्मा ने स्वयं सेवियों को नैतिक शिक्षा के महत्व पर जानकारी दी।