गुरुवार, मई 2
शुक्रवार, अक्टूबर 26
रविवार, अगस्त 26
शुक्रवार, अगस्त 10
शनिवार, जुलाई 14
संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता
कुमारसैन के दरवार परिसर में एस वी एम स्कूलों की संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता आज आरम्भ हुई।
सोमवार, जनवरी 9
कुमारसैन और आस पास बर्फवारी
कुमारसैन और आस पास के क्षेत्रों में लगभग दस सालों के बाद बर्फवारी हुई । कुछ तस्वीरे
तस्वीरें साभार नीरज सोनी
शनिवार, नवंबर 12
विशेष शिविर आज सम्पन्न
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव जिला शिमला का सात दिवसीय ( 5 नवम्बर से 11 नवम्बर 2011) राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर आज सम्पन्न हो गया। समाप्न समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत बड़ागांव की प्रधान विजया वर्मा ने की। कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप शर्मा और महिला कार्यक्रम अधिकारी निवेदिता चन्देल ने सात दिनों में किए गए कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होने जानकारी दी की विशेष शिविर उदघाटन बी डी सी सदस्य शांता शर्मा ने किया था और शिविर के सात दिनों में स्वय सेवियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जा कर स्वच्छता अभियान चलाया। जबकि सांय कालीन सत्रों में विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने स्वय सेवियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । प्रदीप शर्मा ने सात दिनों के कार्यो का विवरण देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन बड़ागांव के सराहन में रास्ते की मुरम्मत का कार्य किया और गांव में स्थित प्राचीन तालाब की सफाई की । इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ागांव के उपप्रधान राजेश नलवा वार्ड सदस्य भी उपस्थित थे। सांयकालीन सत्र में स्वास्थ्य विभाग के सुनील ठाकुर ने स्वास्थ्य शिक्षा पर प्रकाश डाला और सेवानिवृत अध्यापक और पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान जवाहर शर्मा ने स्वयं सेवियों को नैतिक शिक्षा के महत्व पर जानकारी दी।










सोमवार, नवंबर 7
एन एस एस विशेष शिविर


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुमारसैन का सात दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर आज सम्पन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ा्गांव के प्राचार्य रौशन जसवाल ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी इन्दु शेखर शर्मा ने सात दिनों में किए गए कार्यो की जानकारी दी। सात दिनों तक चले इस शिविर में स्वयं सेवियों ने परिसर स्वच्छता के साथ साथ अंगीकृत गांव मतेवग में स्वच्छता और जागरूकता अभियान का आयोजन किया। मुख्य अतिथि ने स्वयं सेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व और वर्तमान परिपेक्ष्य में प्रतियोगिता जीवन में नैतिकता और जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए स्वयं सेवियों से जीवन में ईमानदारी पर बल दिया। पाठशाला के अंग्रेजी संकाय प्राध्यापक जगदीश बाली ने मंच संचालन करते हुए स्वयं सेवियों के कार्यो पर सन्तोष व्यक्त किया और समाज सेवा को जीवन में अपनाने का आहवान किया। सात दिवसीय शिविर में एस एस बी के सुभाष ने प्रात:कालीन आयोजन में प्रतिदिन योगा और व्यायाम करवाया और स्वय सेवियों के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया अपने सम्बोधन में उन्होने स्वय सेवियों से स्वच्छ जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। समापन अवसर पर स्कूल प्रबन्धन समिति के प्रधान दीप राम दैनिक भास्कर के पत्रकार अमित सूद सहित पाठशाला के अध्यापक और कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वयं सेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
गुरुवार, नवंबर 3
राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर 2011
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुमारसैन में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर 2011 आज प्रारम्भ हुआ। शिविर का उदघाटन पाठशाला के प्राचार्य श्री कमलजीत ठाकुर ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सेवा योजना का आज के परिपेक्ष्य में महत्व बहुत अधिक हो गया और सेवा योजना के स्वयं सेवी राष्ट्र निर्माण में अपनी विशेष भूमिका निभा सकते है। कार्यक्रम अधिकारी इन्दुशेखर शर्मा ने स्वय सेवीयों से कार्य करने पर बल दिया और सेवा योजना के इतिहास की जानकारी दी । इस शिविर में पचास छात्र और छात्रायें भाग ले रहे है।
शनिवार, सितंबर 3
शिक्षक सम्मान सूचि
प्रदेश सरकार ने शिक्षक दिवस पर हिमाचल प्रदेश के चयनित अध्यापकों की सूचि जारी कर दी जिन्हे शिक्षक सम्मान दिया जाएगा। यह सूचि प्रारम्भिक शिक्षा हि0प्र0 की साईट पर भी उपलब्ध है। चयनित अध्यापकों को हिमधारा की बधाई।
गुरुवार, सितंबर 1
कुमारसैन पुलिस ने भगौड़ा अपराधी पकड़ा
थाना कुमारसैन पुलिस ने मंगलवार को कोटगढ़ मार्ग पर खनेटी से आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मामले के अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की की है। कार्यवाहक थाना प्रभारी ए एस आई सुरेश कुमार और आरक्षी पूर्ण देव तथा भरत भूषण ने वर्ष 2009 से कोर्ट से भगौड़ा घोषित मनबहादुर को पकड़ा ।
साभार अमर उजाला 30/8/11