हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के कुमारसैन
पंचायत की कनिका अग्रवाल नासा के लिए चयनित हुई है। वह नासा जा कर हिमचाल का नाम
रौशन करेगी। पिछले दिनों दिल्ली में स्पेस डवेलप्मेंट नेक्सस द्वारा आयोजित
प्रतियोगिता में कनिका का चयन देश के 18 प्रतिभागियों
के साथ हुआ जो अब अमेरिका जाकर नासा में अपनी प्रस्तुति देंगे। स्पेस डवेलप्मेंट
नेक्सस में कनिका ने नासा रोवर प्रैक्टिकल ट्रैनिंग कैंप दिल्ली एनसीआर में दस
दिनों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें उन्होने मूनबगगी (रोवर डिजाइन) को बनाना
सीखा। नासा के नियम व विनयमों के अनुसार चंद्रमा की सतह पर चलने के बारे में बताया
गया ! कनिका अगले वर्ष अप्रैल 2017
में
टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए हंटसविल्ले अलबामा संयुक्त राज्य अमेरिका
जाएंगी। कुमारसैन के
व्यवसायी विनोद अग्रवाल की बेटी कनिका अग्रवाल ने यह उपलब्धी हासिल कर कुमारसैन के
साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। अपनी सफालता का श्रेय कनिका ने अपने माता
पिता के साथ शिक्षकों को दिया है। कनिका ने दसवीं की परीक्षा जहां सरस्वती विद्या
मंदिरकुमारसैन से
उतीर्ण की वहीं कोटेश्वर पब्लिक स्कूल कुमारसैन से
जमा दो करने के बाद पंजाब में एरोनोटिक इंजीनियरिंग पास की।
newsviewspost.com में नीरज सोनी