कुमारसैन — प्रदेश में सत्ता पर काबिज रही किसी भी दल की सरकार ने बागबानों के हित के साथ खिलवाड़ किया है। बागबानों की हमेशा अनदेखी हुई है। बागबानों को आज कोई पूछने वाला नहीं है। उनके पास केवल संघर्ष का ही रास्ता है। यह बयान हिमाचल प्रदेश सेब उत्पादक संघ एवं प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष राकेश सिंघा ने नारकंडा में आयोजित एक विशाल रैली में कहे। किसान नेता राकेश सिंघा ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक बागबानों की मुख्य मांगें पूरी नहीं होतीं तो सेब उत्पादक संघ व किसान सभा संघर्ष करती रहेगी, चाहे उन्हें बडी़ से बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़ी।...