Pages

शनिवार, नवंबर 12

विशेष शिविर आज सम्‍पन्‍न

 राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव जिला शिमला का सात दिवसीय ( 5 नवम्‍बर से 11 नवम्‍बर 2011) राष्‍ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर आज सम्‍पन्‍न हो गया। समाप्‍न समारोह की अध्‍यक्षता ग्राम पंचायत बड़ागांव की प्रधान विजया वर्मा ने की।  कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप शर्मा और महिला कार्यक्रम अधिकारी निवेदिता चन्‍देल ने सात दिनों में किए गए कार्यो की रिपोर्ट...

सोमवार, नवंबर 7

एन एस एस विशेष शिविर

राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन का सात दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर आज सम्‍पन्‍न हो गया। समापन समारोह की अध्‍यक्षता राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ा्गांव के प्राचार्य रौशन जसवाल ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी इन्‍दु शेखर शर्मा ने सात दिनों में किए गए कार्यो की जानकारी दी। सात दिनों तक चले इस शिविर में स्‍वयं सेवियों ने परिसर स्‍वच्‍छता के साथ साथ अंगीकृत...

गुरुवार, नवंबर 3

राष्‍ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर 2011

 राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन में राष्‍ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर 2011 आज प्रारम्‍भ हुआ। शिविर का उदघाटन पाठशाला के प्राचार्य श्री कमलजीत ठाकुर ने किया। इस अवसर पर उन्‍होने कहा कि सेवा योजना का आज के परिपेक्ष्‍य में महत्‍व बहुत अधिक हो गया और सेवा योजना के स्‍वयं सेवी राष्‍ट्र निर्माण में अपनी विशेष भूमिका निभा सकते है। कार्यक्रम अधिकारी...