प्रदेश सरकार ने शिक्षक दिवस पर हिमाचल प्रदेश के चयनित अध्यापकों की सूचि जारी कर दी जिन्हे शिक्षक सम्मान दिया जाएगा। यह सूचि प्रारम्भिक शिक्षा हि0प्र0 की साईट पर भी उपलब्ध है। चयनित अध्यापकों को हिमधारा की बधाई।
A LOCAL NEWS AND EVENTS PORTAL
थाना कुमारसैन पुलिस ने मंगलवार को कोटगढ़ मार्ग पर खनेटी से आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मामले के अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की की है। कार्यवाहक थाना प्रभारी ए एस आई सुरेश कुमार और आरक्षी पूर्ण देव तथा भरत भूषण ने वर्ष 2009 से कोर्ट से भगौड़ा घोषित मनबहादुर को पकड़ा ।
साभार अमर उजाला 30/8/11