Pages

रविवार, जून 26

नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय पायका खेल प्रतियोगिता सम्‍पन


युवा खेल एवं सेवायें हिमाचल प्रदेश के तत्‍वाधान में आयोजित नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय दो दिवसीय पायका खेल प्रतियोगिता आज राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन में सम्‍पन हो गए। पाठशाला के प्राचार्य कमलजीत सिंह ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्‍कार वितरित किए। इस अवसर पर जिला शिमला युवा खेल एवं सेवायें अधिकारी श्री जी0 आर0 आजाद ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया। परिणाम निम्‍नानुसार रहे
वालीबाल लड़के
प्रथम पायका केन्‍द शमाथला                               
द्वितीय पायका केन्‍द्र भुटी
वालीबाल लड़कीयां
प्रथम पायका केन्‍द खनेटी
द्वितीय पायका केन्‍द्र
कबडी लड़के
प्रथम पायका केन्‍द मलेण्‍डी
द्वितीय पायका केन्‍द्र बड़ागांव
कबडी लड़कीयां
प्रथम पायका केन्‍द कुमारसैन                                                          
द्वितीय पायका केन्‍द्र मलेण्‍डी
अंको के आधार पर कुमारसैन को प्रथम शमाथला को द्वितीय और भूटी को तृतीय घोषित किया गया। समाप्‍न अवसर पर मंच संचालन कुमारसैन ननखड़ी खेल खण्‍ड श्री रवि शेखरी ने किया। इस प्रतियोगिता में आठ पायका केन्‍दों के लगभग एक सौ अस्‍सी लड़के लड़कीयों ने भाग लिया।

शनिवार, जून 25

नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय पायका खेल प्रतियोगिता



युवा  खेल  एवं सेवायें हिमाचल प्रदेश के तत्‍वाधान में आयोजित नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय पायका खेल प्रतियोगिता आज राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन में आरम्‍भ हुई। प्रतियोगिता का उदघाटन स्‍थानिय एस0 एस0 बी0 के कमान्‍डेट श्री आर0 एस0 नेगी ने किया। इस अवसर पर जिला शिमला युवा  खेल  एवं सेवायें अधिकारी श्री जी0 आर0 आजाद ने विभाग द्वारा खेल के क्षेत्र में की जा रही विभिन्‍न गतिविधियों को जानकारी दी और विभाग द्वारा विभिन्‍न पायका के तहत चयनित पाठशालाओं में खेल विकास का परिचय दिया। पाठशाला के प्राचार्य श्री कमल जीत सिंह ठाकुर ने अध्‍ययन के साथ खेलों के महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का स्‍वागत किया। अपने अध्‍य‍क्षीय सम्‍बोधन में श्री आर0 एस0 नेगी ने जीवन में खेलो के महत्‍व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से खेलों में सक्रिय भागीदारी का आहवान किया। राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव के प्राचार्य रौशन जसवाल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्‍यक्‍त किया। उदघाटन अवसर पर मंच संचालन पाठशाला के अंग्रेजी प्राध्‍यापक श्री जगदीश बाली और कुमारसैन ननखड़ी खेल खण्‍ड के श्री रवि शेखरी ने किया। दो दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में आठ पायका केन्‍दों के लगभग एक सौ विद्यार्थी भाग ले रहे है।

शुक्रवार, जून 24

मार्गदर्शन

समाचार भेजने वालों से आग्रह करना चाहेगे कि वे जब डायरेक्‍ट समाचार प्रेषण करें तो आपने फोंट का नाम साथ जरूर लिखें आपके लिए एक लिकं भेज रहा हूं इस पर जरूर जायें।  हिन्‍दी यूनिकोड