Pages

शनिवार, नवंबर 27

राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन का वार्षिकोत्‍सव

राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन शिमला ने आज अपना वार्षिकोत्‍सव आयोजित किया। इस अवसर पर वर्ष भर शैक्षिक खेल सांस्‍कृतिक तथा परिसर गतिविधियों में सर्वश्रेष्‍ठ रहे विद्यार्थियों को पुरूस्‍कृत किया गया। पुरस्‍कार वितरण प्राचार्य कमलजीत सिंह ठाकुर और शिक्षा समिति के अध्‍यक्ष प्रवीण शर्मा ने किया। इस अवसर पर अध्‍यापकों अभिभावकों और समिति सदस्‍य सहित विद्यार्थी उपस्थित...

बुधवार, नवंबर 17

वार्षिक समारोह

नारकण्डा के हिल टोप पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह मानाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिमाचल प्रदेष विष्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के षिक्षक एवम वैज्ञानिक डा0 महावीर वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए! इस अवसर पर साल भर विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए ...

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की कुमारसेन में शाखा

स्टेट   बैंक ऑफ़ इंडिया की कुमारसेन में शाखा खुली जिसका उद्घाटन  एक्सीन लोक निर्माण और बिजली बोर्ड कुमारसेन द्वारा किया गया ! इस शाखा के खुलने से अब हमारे कुमारसेन में तीन सरकारी बैंक हो गए हैं ! जल्द ही इस बैंक का भी ए  टी एम् कुमारसेन में खुल जायेगा ! इस बैंक  के खुलने से बाहर से आये लोगो को लाभ मिलेगा ! यह हिमाचल की 186  VEE शाखा है ...

मंगलवार, नवंबर 16

TESTING

THIS IS TEST P...

बुधवार, नवंबर 3

Happy diwali

////   /// ////////  appy ///  ///   Diwa...

कुमारसैन में स्‍वास्‍थ्‍य जांच

मुख्‍यमंत्री विद्यार्थी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के तहत कुमारसैन के वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के डाक्‍टरों और कर्मचारियों द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य कैम्‍प का आयोजन किया गया जिसमें 17 स्‍कूलों के 200 वि़द्यार्थियों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच की गई। डा0 दीप्‍ती डा0 डिम्‍पल और डा0 कला ने बच्‍चों की अनिमिया चर्मरोग दन्‍तरोग और नाक कान गले आंखों और शारीरिक...