Pages

गुरुवार, सितंबर 30

कुमारसेन में ए टी एम् खुला


कुमारसेन में आज पी एन बी बेंक ने ए टी एम खोला यह इस क्षेत्र की पहली ए टी एम है इसका उदघाटन मंडल प्रबंधक एस डी शर्मा ने किया इस ए टी एम से क्षेत्र को लोगो को बहुत लाभ होगा ! शर्मा ने बताया की जल्दी ही नारकंडा में भी ए टी एम खोला जायेगा इन्होने बताया की कर्चारियो की मांग को देखते हुए इसे खोला गया है क्योकि अब वेतन नकद ना मिल कर कर्मचारियों के खाते में जमा होता है इस अवसर पर बेंक के अधिकारियों सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित थे !