शनिवार, सितंबर 3
शिक्षक सम्मान सूचि
गुरुवार, सितंबर 1
कुमारसैन पुलिस ने भगौड़ा अपराधी पकड़ा
थाना कुमारसैन पुलिस ने मंगलवार को कोटगढ़ मार्ग पर खनेटी से आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मामले के अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की की है। कार्यवाहक थाना प्रभारी ए एस आई सुरेश कुमार और आरक्षी पूर्ण देव तथा भरत भूषण ने वर्ष 2009 से कोर्ट से भगौड़ा घोषित मनबहादुर को पकड़ा ।
साभार अमर उजाला 30/8/11
मंगलवार, अगस्त 23
नये सहयोगियों के लिए
शुक्रवार, अगस्त 19
अन्ना हजारे की ऑंधी -- अनिल कवर कुमारसैन
देश की हर गली गांव और चौराहे पर अन्ना हजारे की ऑंधी चल पड़ी है । जन लोकपाल बिल मंजूर कराने के लिए अन्ना हजारे जहॉं अनशन पर बैठे है वही उनके समर्थक सड़क पर उतर गए है । इसी संदर्भ में तहसील मुख्यालय कुमारसैन में शुक्रवार को केन्द्र सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन हुआ। जिसमें भ्रष्टाचार निरोधक मंच कुमारसैन ने भ्रष्ट प्रणाली को बदलने के लिए जोर दार नारे लगाए तथा तहसीलदार को ज्ञापन ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर स्कूली बच्चो के अतिरिक्त महिलाओं,युवाओं बुजुर्गो ने रैली में भाग लिया अन्ना हजारे आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है ,के नारो से सारा कुमारसैन गुंज उठा भ्रष्टाचार विरोधी महासंग्राम की चिंगारी सुलगाने वाले अन्ना हजारे को कुमारसैन के नए खून ने पूरा
समर्थन दिया और ये नये खून केन्द्र सरकार के अड़ियल रवैइये पर भड़क उठे। भ्रष्टाचार विरोधक मंच के सैकड़ो कार्यकरताओं ने आव्हन किया कि वह जन लोक पाल बिल को लेकर अन्ना के साथ है। इस विशाल रैली में प्रेसक्लब कुमारसैन ,पंचायती राज से जुड़ेजन प्रतिनिधि तथा हिमालयन टाईगर फाउण्डेशन कुमारसैन ने भी अन्ना के समर्थन रैली में भाग लिया।
मंच से जुड़े लोगो ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार के किचड़ से सनी हुई है जिसके लिए वह जन लोपाल बिल पारित करने में अड़ंगा डाल रही है उधर हिमालयन टाईगर फांउडेशन के अध्यक्ष रणवीर सिंह पालसरा ने कहा कि अन्ना हजारे का जन लोकपाल बिल को लाना समय की मांग है जिससे काफी हद तक भ्रष्टाचार समाप्त होगा । इस मौके पर रणवीर सिंह पालसरा ,अमीचंद वर्मा,संजय शर्मा, बीरबल नाथ,हंसराज ,देवीचंद वर्मा,उप प्रधान ग्राम पंचायत कुमारसैन ,प्रधान ग्राम पंचायत जार भीम सिंह खेवटा, रिटायर डी एस पी शेष लाल खेवटा, राजेश शर्मा भारत भुषण पूरन शर्मा तथा अन्य कई लोगो ने भाग लिया।
सोमवार, अगस्त 15
स्वतंत्रता दिवस 2011 आयोजन


रविवार, जून 26
नारकण्डा खण्ड स्तरीय पायका खेल प्रतियोगिता सम्पन
युवा खेल एवं सेवायें हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित नारकण्डा खण्ड स्तरीय दो दिवसीय पायका खेल प्रतियोगिता आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुमारसैन में सम्पन हो गए। पाठशाला के प्राचार्य कमलजीत सिंह ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर जिला शिमला युवा खेल एवं सेवायें अधिकारी श्री जी0 आर0 आजाद ने सभी का आभार व्यक्त किया। परिणाम निम्नानुसार रहे
शनिवार, जून 25
नारकण्डा खण्ड स्तरीय पायका खेल प्रतियोगिता

शुक्रवार, जून 24
मार्गदर्शन
रविवार, मार्च 13
कुमारसैन में पुरूष महिला अनुपात
रविवार, फ़रवरी 27
पत्रकार संघ कुमारसैन
- अध्यक्ष : विनोद खाची दैनिक दिव्य हिमाचल
- उपाध्यक्ष : अनिल कंवर अमर उजाला
- सचिव : अमित सूद दैनिक भास्कर
- सह सचिव : सुन्दर शर्मा हिमाचल न्यूज
- संगठन सचिव : प्रदीप कौष स्वतंत्र पत्रकार
- कौषाध्यक्ष : नीरज सोनी दैनिक आपका फैसला
- राज्य प्रतिनीधि : आत्मा सिंह दैनिक पंजाब केसरी
- सदस्य रमेश चौहान,
बुधवार, दिसंबर 29
शुक्रवार, दिसंबर 24
शनिवार, नवंबर 27
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुमारसैन का वार्षिकोत्सव
बुधवार, नवंबर 17
वार्षिक समारोह
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की कुमारसेन में शाखा