Pages

गुरुवार, दिसंबर 24

ग्राम पंचायत शलौटा विकासखण्ड नारकण्डा अंजु मंगल

चुनाव की इस पावन बेला पर ग्राम पंचायत शलौटा की प्रबुद्ध जनता को मेरा सहर्ष व सादर प्रणाम!
मेरा सभी वर्ग के लोगों जिसमे विशेषकर युवा वर्ग महिला वर्ग व मेरे पंचायत की अमूल्य धरोहर सम्माननीय तथा विशेषकर बुजुर्ग वर्ग तथा यहां की प्रबुद्ध जनता से आग्रह है कि मुझे अपना कीमती वोट देकर एक बार इस पंचायत की सेवा करने का मौका प्रदान करें जी!
मै अपने कार्यकाल मे बतौर प्रधान नहीं आपकी सेविका के रूप मे आपकी समस्याओं को सुलझाने के लिए हमेशा तत्पर रहूगीं साथ ही इस वायदे के साथ की अपना भरपूर समय पंचायत के हित मे लगाऊंगी!
अपनी पंचायत को हाईटेक करना ताकि आप हिमाचल प्रदेश या भारत के किसी भी स्थान पर हो आपको अपनी पंचायत की जानकारी तुरंत व तत्काल मिलती रहे तथा साथ ही परिवार नकल व राशनकार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज वहीं पर लोकमित्र केद्र व सुगम केद्र से प्राप्त हो सके!!
मेरा प्रयास मेरी पंचायत को दोहरी प्राथमिकता देने पर होगा जिसमे एक तरफ लोगों की उनन्ति व तरक्की के मार्ग को प्रबल बनाना तथा दूसरी तरफ सरकारी अधिकारियों के साथ सामजस्य की स्थिति बनाकर पंचायत के विकास की गति को बढा़वा देना!
न रहे कोई उपेळित ,न रहे कोई भी हीन,विकास सबका बराबर हो चाहे दुखी हो या दीन!वास्तव मे मेरा एजैंडा पंचायत के विकास से सम्बन्धित होगा जिसके तहत गांवों मे स्वच्छता को बढ़ावा देकर अपने कल को साफ सुथरा बनाने पर होगा!तथा गंवो के रास्तों को पक्का करने के साथ ही गावों की गलियों को पक्का करना !मनरेगा की वास्तविक जानकारी मुहैया करवाकर ळेत्र की प्रगति पर बल देना तथा प्रत्येक वार्ड की समस्याओ को वहीं जाकर सुना जाए तथा लोगों को समय के बचाव के साथ घरद्वार पर पंचायत मुहैया करवाई जाए!
सड़कों के विनिर्माण के लिए सरकार को अवगत करवाकर कार्य को शीघ्र ही निपटाया जाए!इसी उम्मीद के साथ आपकी आभारी रहूंगी!
आपकी सेविका अंजु मंगल 
ग्राम और ग्राम पंचायत शलौटा
विकासखण्ड नारकण्डा!

बुधवार, दिसंबर 23

बड़ागाँव पंचायत उप प्रधान पद के लिए राजेश नलवा

बड़ागाँव पंचायत से एक बार फिर से उप प्रधान पद के लिए आपके अपने जाने पहचाने राजेश नलवा को सिलाई मशीन निशान के ऊपर मोहर लगा कर विजयी बनाये।

प्रधान प्रत्‍याशी बड़ागांव सुरेन्‍द्र गुप्‍ता

VOTE AND SUPPORT  ELECT 

BDC प्रत्‍याशी पराली जरोल हरीश निराला


अपील प्रत्‍याशी प्रधान पद मलैण्‍डी दुनी चन्‍द ( विक्‍की)

जय मां देरठू जय कालेश्‍वर महादेव के चरणों की मैं हूं धूल
विनम्र निवेदन है आपसे वोट देना न जाना भूल
                अपील
                       ग्राम पंचायत मलैण्‍डी के आदरणीय और प्रबुद्ध मतदाता
बहनों भाईयों और माताओं। मैं इस पंचायत से प्रधान पद के लिए प्रत्‍याशी हूं। इस अपील के माध्‍यम से मैं आपसे वादा कर रहा हूं कि मैं पंचायत के विकास के लिए हमैशा तत्‍पर रहूंगा और जो भी कार्य मेरे संज्ञान में लाया जाऐगा उसे मैं पूरी निष्‍ठा से पूर्ण करने का प्रयास करूंगा।
आपको विश्‍वास दिलाना चाहता हूं कि क्ष्‍ेात्र के लम्बित पड़े कार्यों को पंचायत के माध्‍यम से पूर्ण करने का प्रयास किया जाऐगा। पंचायत का सम्‍पूर्ण विकास किसी भी पूर्वाग्रह से उपर उठ कर पूरा करने का आपको मैं विश्‍वास दिलाता हूं ।
मेरी प्राथमिकता रहेगी
ग्राम पंचायत मलैण्‍डी के तहत वार्डो के भीतर बनी विभिन्‍न सड़कों के मुरम्‍मत का कार्य पूर्ण करवाना, मलैण्‍डी पंचायत के तहत मनरेगा को दुबारा शुरू करवाना, गांव के भीतर रास्‍तों की व्‍यवस्‍था को सुचारू करना, प्रकाश व्‍यवस्‍था करना, बस व्‍यवस्‍था का नि‍यमित करवाना ।
मैं युवा हूं काम करने का जज्‍बा है तथा आपके आशीर्वाद से मैं ग्राम पंचायत का विकास सम्‍भव कर पाऊंगा।
मेरा चुनाव चिन्‍ह टेबल फेन है ।  कृपया अपना आशीर्वाद प्रदान करके मुझे ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए सफल बनायें। सदैव आपका आभारी रहूंगा।
निवेदक
दुनी चन्‍द ( विक्‍की)

प्रत्‍याशी प्रधान पद 

अपील जिला परिषद प्रत्‍याशी -- कृष्‍णा कौशल

अपील
विकास खण्‍ड नारकण्‍डा, जिला परिषद वार्ड कुमारसैन की ग्राम पंचायत कुमारसैन, डीव, जार, मलैण्‍डी, करेवथी, शलौटा, भरैड़ी, बड़ागांव, बनाहर, शिवान, जन्‍जैली, मोगड़ा, कांगल और कोटीघाट से जिला परिषद के लिए
उम्‍मीदवार हूं । मैं सभी बुजुर्गो, नौजवानों, माताओं बहनेां और भाईयों से निवेदन करती हूं कि मुझे अपना बहुमूल्‍य वोट देकर सफल बनायें।
मैं पहले भी अपनी  ग्राम पंचायत शिवान में दो बार प्रधान पद पर सेवा कर चुकी हूं और मुझे कार्य करने का अनुभव प्राप्‍त है। मैं आपको विश्‍वास दिलाती हूं कि मैं निष्‍पक्ष भाव से सभी पंचायतों का चहुमुखी विकास करने का प्रयत्‍न करूंगी। यदि मुझे आपका पूर्ण समर्थन प्राप्‍त हुआ और मैं विजयी रही तो मैं निम्‍नलिखित मुद्धों पर विशेष ध्‍यान दूंगी -
 1. तैहसील कुमारसैन को उप मण्‍डल बनाना ताकि यहां पर एस डी एम की नियुक्ति       हो सके और लोगों को छोटे छोटे कार्य के लिए रामपुर न जाना पड़े। 
  2. ग्राम पंचायत बड़ा्गांव में उप तैहसील बनाने के लिए पुरजोर मांग की जाऐगी जिसके बनने से कोटीघाट ,            कांगल, जन्‍जैली, मोगड़ा, बनाहर, शिवान, बड़ागांव और भरेड़ी के लोगों को लाभ मिल सके। 
  3. स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र शिवान, बनाहर और भरेड़ी का दर्जा बढ़ाकर पी एच सी करवाना ताकि आम लोगों को समय          पर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा प्राप्‍त हो सके।
 4. सभी प्ंचायतों में जहां जहां पानी, बिजली और सड़क की समस्‍या बनी हुई है उनकी समस्‍याओं को            
      प्राथमिकता के आधार पर सरकार के समक्ष रखा जाऐगा।
  5. सभी सर‍कारी संस्‍थानों में रिक्‍त पदों को भरने की मांग सरकार के सामने रखी जाऐगी ।
                     अन्‍त में सभी  बुजुर्गो, नौजवानों, माताओं बहनेां और भाईयों से अनुरोध करती हूं कि मैं इस चुनाव क्षेत्र से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी ग्राम पंचायतों के समान विकास के लिए चुनाव लड़ रही हूं और आप सभी को विश्‍वास दिलाती ह‍ूं कि आपकी हर समस्‍यायों को सभी के सहयोग से सरकार के समक्ष रखूंगी और उन सभी मांगो को पूरा करने क प्रयत्‍न करूंगी । मेरा चुनाव चिन्‍ह गैस सिलैण्‍डर है कृपया गैस सिलैण्‍डर पर मोहर लगा कर मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें। 
निवेदक
कृष्‍णा कौशल 
प्रत्‍याशी जिला परिषद