Pages

मंगलवार, अगस्त 23

नये सहयोगियों के लिए

कुछ रचनाकारों की रचनाये कुमारसैन टूडे को प्राप्‍त हुई। लेकिन फांट की समस्‍या के कारण पढ़ी नहीं जा सकी। आप कृपया यूनिकोड में रचनाए भेजे। यदि आपको कोई समस्‍या आती है तो आप निम्‍न लिकों पर जा कर मदद ले सकते है 
आप निम्‍न लिकं पर किल्‍क करें





अगर आपकी समस्‍या हल नहीं होती है तो आप सम्‍पर्क कर सकते है

शुक्रवार, अगस्त 19

अन्ना हजारे की ऑंधी -- अनिल कवर कुमारसैन

देश की हर गली गांव और चौराहे पर अन्ना हजारे की ऑंधी चल पड़ी है । जन लोकपाल बिल मंजूर कराने के लिए अन्ना हजारे जहॉं अनशन पर बैठे है वही उनके समर्थक सड़क पर उतर गए है । इसी संदर्भ में तहसील मुख्यालय कुमारसैन में शुक्रवार को केन्द्र सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन हुआ। जिसमें भ्रष्टाचार निरोधक मंच कुमारसैन ने भ्रष्ट प्रणाली को बदलने के लिए जोर दार नारे लगाए तथा तहसीलदार को ज्ञापन ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर स्कूली बच्चो के अतिरिक्त महिलाओं,युवाओं बुजुर्गो ने रैली में भाग लिया अन्ना हजारे आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है ,के नारो से सारा कुमारसैन गुंज उठा भ्रष्टाचार विरोधी महासंग्राम की चिंगारी सुलगाने वाले अन्ना हजारे को कुमारसैन के नए खून ने पूरा

समर्थन दिया और ये नये खून केन्द्र सरकार के अड़ियल रवैइये पर भड़क उठे। भ्रष्टाचार विरोधक मंच के सैकड़ो कार्यकरताओं ने आव्हन किया कि वह जन लोक पाल बिल को लेकर अन्ना के साथ है। इस विशाल रैली में प्रेसक्लब कुमारसैन ,पंचायती राज से जुड़ेजन प्रतिनिधि तथा हिमालयन टाईगर फाउण्डेशन कुमारसैन ने भी अन्ना के समर्थन रैली में भाग लिया।

मंच से जुड़े लोगो ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार के किचड़ से सनी हुई है जिसके लिए वह जन लोपाल बिल पारित करने में अड़ंगा डाल रही है उधर हिमालयन टाईगर फांउडेशन के अध्यक्ष रणवीर सिंह पालसरा ने कहा कि अन्ना हजारे का जन लोकपाल बिल को लाना समय की मांग है जिससे काफी हद तक भ्रष्टाचार समाप्त होगा । इस मौके पर रणवीर सिंह पालसरा ,अमीचंद वर्मा,संजय शर्मा, बीरबल नाथ,हंसराज ,देवीचंद वर्मा,उप प्रधान ग्राम पंचायत कुमारसैन ,प्रधान ग्राम पंचायत जार भीम सिंह खेवटा, रिटायर डी एस पी शेष लाल खेवटा, राजेश शर्मा भारत भुषण पूरन शर्मा तथा अन्य कई लोगो ने भाग लिया।

सोमवार, अगस्त 15

स्‍वतंत्रता दिवस 2011 आयोजन

65वां स्‍वतंत्रता दिवस बड़ागांव में बेहद हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता ग्राम पंचायत बड़ागांव की प्रधान श्रीमती विजय वर्मा ने किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव के प्रागण में शहीद सतीश वर्मा की प्रतीमा को माल्‍यार्पण किया और एन सी सी व एन एस एस की टुकडि़यों ने सलामी दी। ब्रहमेश्‍वर महादेव के प्रागण में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां प्रधान श्रीमती विजय वर्मा ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और एन सी सी व एन एस एस की टुकडि़यों की परेड की सलामी ली। वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने सभी का स्‍वागत किया। 
स्‍वतंत्रता दिवस पर  राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव, राजकीय उच्‍च पाठशाला भरेड़ी, राजकीय माध्‍यमिक पाठशाला तेशन, ग्रीन वैली पब्लिक स्‍कूल शिवान के विद्यार्थियों ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये। विद्यालयों के अलावा स्‍थानिय युवाओं ने भी अपने कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये। मंच संचालन इतिहास प्रवक्‍ता श्री प्रदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत शिवान की प्रधान सुश्री कृष्‍णा कौशल और बी डी सी सदस्‍या श्रीमती शान्‍ता, सांगरी पैन्‍सनर संघ के अध्‍यक्ष और पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान श्री जवाहर शर्मा, व्‍यापार मण्‍डलाध्‍यक्ष श्री ठाकुर सैन, स्‍कूल प्रबधंन समिति के अध्‍यक्ष श्री जय चन्‍द,शक्ति केन्‍द्राध्‍यक्ष श्री मुकेश, सेवानिवृत अध्‍यापक, महिला मण्‍डल अध्‍यक्षा श्रीमती सन्‍तोष वर्मा सहित अनेक गणमान्‍य अतिथि तथा अपार जनसमूह उपस्थित था। सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मुख्‍य अतिथि ने पुरस्‍कार भी प्रदान कियें। एन सी सी प्रभारी और कला अध्‍यापक श्री चतर सिंह ठाकुर ने सभी का धन्‍यवाद किया।