Pages

शुक्रवार, अगस्त 19

अन्ना हजारे की ऑंधी -- अनिल कवर कुमारसैन

देश की हर गली गांव और चौराहे पर अन्ना हजारे की ऑंधी चल पड़ी है । जन लोकपाल बिल मंजूर कराने के लिए अन्ना हजारे जहॉं अनशन पर बैठे है वही उनके समर्थक सड़क पर उतर गए है । इसी संदर्भ में तहसील मुख्यालय कुमारसैन में शुक्रवार को केन्द्र सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन हुआ। जिसमें भ्रष्टाचार निरोधक मंच कुमारसैन ने भ्रष्ट प्रणाली को बदलने के लिए जोर दार नारे लगाए तथा तहसीलदार को ज्ञापन ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर स्कूली बच्चो के अतिरिक्त महिलाओं,युवाओं बुजुर्गो ने रैली में भाग लिया अन्ना हजारे आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है ,के नारो से सारा कुमारसैन गुंज उठा भ्रष्टाचार विरोधी महासंग्राम की चिंगारी सुलगाने वाले अन्ना हजारे को कुमारसैन के नए खून ने पूरा

समर्थन दिया और ये नये खून केन्द्र सरकार के अड़ियल रवैइये पर भड़क उठे। भ्रष्टाचार विरोधक मंच के सैकड़ो कार्यकरताओं ने आव्हन किया कि वह जन लोक पाल बिल को लेकर अन्ना के साथ है। इस विशाल रैली में प्रेसक्लब कुमारसैन ,पंचायती राज से जुड़ेजन प्रतिनिधि तथा हिमालयन टाईगर फाउण्डेशन कुमारसैन ने भी अन्ना के समर्थन रैली में भाग लिया।

मंच से जुड़े लोगो ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार के किचड़ से सनी हुई है जिसके लिए वह जन लोपाल बिल पारित करने में अड़ंगा डाल रही है उधर हिमालयन टाईगर फांउडेशन के अध्यक्ष रणवीर सिंह पालसरा ने कहा कि अन्ना हजारे का जन लोकपाल बिल को लाना समय की मांग है जिससे काफी हद तक भ्रष्टाचार समाप्त होगा । इस मौके पर रणवीर सिंह पालसरा ,अमीचंद वर्मा,संजय शर्मा, बीरबल नाथ,हंसराज ,देवीचंद वर्मा,उप प्रधान ग्राम पंचायत कुमारसैन ,प्रधान ग्राम पंचायत जार भीम सिंह खेवटा, रिटायर डी एस पी शेष लाल खेवटा, राजेश शर्मा भारत भुषण पूरन शर्मा तथा अन्य कई लोगो ने भाग लिया।

सोमवार, अगस्त 15

स्‍वतंत्रता दिवस 2011 आयोजन

65वां स्‍वतंत्रता दिवस बड़ागांव में बेहद हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता ग्राम पंचायत बड़ागांव की प्रधान श्रीमती विजय वर्मा ने किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव के प्रागण में शहीद सतीश वर्मा की प्रतीमा को माल्‍यार्पण किया और एन सी सी व एन एस एस की टुकडि़यों ने सलामी दी। ब्रहमेश्‍वर महादेव के प्रागण में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां प्रधान श्रीमती विजय वर्मा ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और एन सी सी व एन एस एस की टुकडि़यों की परेड की सलामी ली। वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने सभी का स्‍वागत किया। 
स्‍वतंत्रता दिवस पर  राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव, राजकीय उच्‍च पाठशाला भरेड़ी, राजकीय माध्‍यमिक पाठशाला तेशन, ग्रीन वैली पब्लिक स्‍कूल शिवान के विद्यार्थियों ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये। विद्यालयों के अलावा स्‍थानिय युवाओं ने भी अपने कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये। मंच संचालन इतिहास प्रवक्‍ता श्री प्रदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत शिवान की प्रधान सुश्री कृष्‍णा कौशल और बी डी सी सदस्‍या श्रीमती शान्‍ता, सांगरी पैन्‍सनर संघ के अध्‍यक्ष और पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान श्री जवाहर शर्मा, व्‍यापार मण्‍डलाध्‍यक्ष श्री ठाकुर सैन, स्‍कूल प्रबधंन समिति के अध्‍यक्ष श्री जय चन्‍द,शक्ति केन्‍द्राध्‍यक्ष श्री मुकेश, सेवानिवृत अध्‍यापक, महिला मण्‍डल अध्‍यक्षा श्रीमती सन्‍तोष वर्मा सहित अनेक गणमान्‍य अतिथि तथा अपार जनसमूह उपस्थित था। सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मुख्‍य अतिथि ने पुरस्‍कार भी प्रदान कियें। एन सी सी प्रभारी और कला अध्‍यापक श्री चतर सिंह ठाकुर ने सभी का धन्‍यवाद किया।
























रविवार, जून 26

नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय पायका खेल प्रतियोगिता सम्‍पन


युवा खेल एवं सेवायें हिमाचल प्रदेश के तत्‍वाधान में आयोजित नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय दो दिवसीय पायका खेल प्रतियोगिता आज राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन में सम्‍पन हो गए। पाठशाला के प्राचार्य कमलजीत सिंह ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्‍कार वितरित किए। इस अवसर पर जिला शिमला युवा खेल एवं सेवायें अधिकारी श्री जी0 आर0 आजाद ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया। परिणाम निम्‍नानुसार रहे
वालीबाल लड़के
प्रथम पायका केन्‍द शमाथला                               
द्वितीय पायका केन्‍द्र भुटी
वालीबाल लड़कीयां
प्रथम पायका केन्‍द खनेटी
द्वितीय पायका केन्‍द्र
कबडी लड़के
प्रथम पायका केन्‍द मलेण्‍डी
द्वितीय पायका केन्‍द्र बड़ागांव
कबडी लड़कीयां
प्रथम पायका केन्‍द कुमारसैन                                                          
द्वितीय पायका केन्‍द्र मलेण्‍डी
अंको के आधार पर कुमारसैन को प्रथम शमाथला को द्वितीय और भूटी को तृतीय घोषित किया गया। समाप्‍न अवसर पर मंच संचालन कुमारसैन ननखड़ी खेल खण्‍ड श्री रवि शेखरी ने किया। इस प्रतियोगिता में आठ पायका केन्‍दों के लगभग एक सौ अस्‍सी लड़के लड़कीयों ने भाग लिया।

शनिवार, जून 25

नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय पायका खेल प्रतियोगिता



युवा  खेल  एवं सेवायें हिमाचल प्रदेश के तत्‍वाधान में आयोजित नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय पायका खेल प्रतियोगिता आज राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन में आरम्‍भ हुई। प्रतियोगिता का उदघाटन स्‍थानिय एस0 एस0 बी0 के कमान्‍डेट श्री आर0 एस0 नेगी ने किया। इस अवसर पर जिला शिमला युवा  खेल  एवं सेवायें अधिकारी श्री जी0 आर0 आजाद ने विभाग द्वारा खेल के क्षेत्र में की जा रही विभिन्‍न गतिविधियों को जानकारी दी और विभाग द्वारा विभिन्‍न पायका के तहत चयनित पाठशालाओं में खेल विकास का परिचय दिया। पाठशाला के प्राचार्य श्री कमल जीत सिंह ठाकुर ने अध्‍ययन के साथ खेलों के महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का स्‍वागत किया। अपने अध्‍य‍क्षीय सम्‍बोधन में श्री आर0 एस0 नेगी ने जीवन में खेलो के महत्‍व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से खेलों में सक्रिय भागीदारी का आहवान किया। राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव के प्राचार्य रौशन जसवाल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्‍यक्‍त किया। उदघाटन अवसर पर मंच संचालन पाठशाला के अंग्रेजी प्राध्‍यापक श्री जगदीश बाली और कुमारसैन ननखड़ी खेल खण्‍ड के श्री रवि शेखरी ने किया। दो दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में आठ पायका केन्‍दों के लगभग एक सौ विद्यार्थी भाग ले रहे है।

शुक्रवार, जून 24

मार्गदर्शन

समाचार भेजने वालों से आग्रह करना चाहेगे कि वे जब डायरेक्‍ट समाचार प्रेषण करें तो आपने फोंट का नाम साथ जरूर लिखें आपके लिए एक लिकं भेज रहा हूं इस पर जरूर जायें।  हिन्‍दी यूनिकोड

रविवार, मार्च 13

कुमारसैन में पुरूष महिला अनुपात

कुमारसैन (आत्‍मा ) : कुमारसैन में एक हजार पुरू षों पर 859 महिलाएं है। सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खण्‍ड चिकित्‍सा अधिकारी डा0 एन के मैहता ने जानकारी दी कि कुमारसैन क्षेत्र में महिला पुरूष लिंग अनुपात में गिरावट आना चिंता का विषय है। उन्‍होने बताया कि राष्‍ट्रीय आंकड़ों के अनुसार बेटियों की संख्‍या घट रही है। ताजा आकड़ों के अनुसार राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक हजार पुरूषों पर 945 महिलाए है जबकि प्रदेश में यह अनुपात 922 है। कुमारसैन स्‍वास्‍थ्‍य खण्‍ड में यह अनुपात 859 है। डा0 मैहता ने बताया कि इस बारे जागरूकता शिविर भी आयोजित किये जा रहे है। उन्‍होने बताया कि सबसे ज्‍यादा कन्‍या दर वाली पंचायत को 5 लाख रूपये के इनाम का प्रावधान भी है। डा0 मैहता ने जानकारी दी की भ्रूण हत्‍या अधिनियम 1994 के तहत दौषी के खिलाफ 3 से 5 साल का कारावास और जुर्माने का प्रावधान भी है।  

रविवार, फ़रवरी 27

पत्रकार संघ कुमारसैन

पत्रकार संघ कुमारसैन की नई कार्यकारिणी वर्ष 2011 -12 के लिए चुनी गई जिसमें निम्‍नानुसार पदाधिकारी चुने गए।
  • अध्‍यक्ष  :        विनोद खाची दैनिक दिव्‍य हिमाचल 
  • उपाध्‍यक्ष :        अनिल कंवर   अमर उजाला               
  • सचिव   :        अमित सूद  दैनिक भास्‍कर
  • सह सचिव   :     सुन्‍दर शर्मा   हिमाचल न्‍यूज
  • संगठन सचिव :    प्रदीप कौष  स्‍वतंत्र पत्रकार
  • कौषाध्‍यक्ष   :     नीरज सोनी दैनिक आपका फैसला
  • राज्‍य प्रतिनीधि :   आत्‍मा सिंह  दैनिक पंजाब केसरी
  • सदस्‍य            रमेश चौहान,  

बुधवार, दिसंबर 29

VOTING at Kumarsain

Voting for Gram Panchant Kumarsain on 28th December 2010








Photo By : Inder Thakur

शुक्रवार, दिसंबर 24

चुनाव की तैयारिया

 पंचायत चुनाव की तैयारिया शुरू हो गई है ! प्रशासन ने प्रबंध कार्य शुरू कर दिए है

शनिवार, नवंबर 27

राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन का वार्षिकोत्‍सव


राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन शिमला ने आज अपना वार्षिकोत्‍सव आयोजित किया। इस अवसर पर वर्ष भर शैक्षिक खेल सांस्‍कृतिक तथा परिसर गतिविधियों में सर्वश्रेष्‍ठ रहे विद्यार्थियों को पुरूस्‍कृत किया गया। पुरस्‍कार वितरण प्राचार्य कमलजीत सिंह ठाकुर और शिक्षा समिति के अध्‍यक्ष प्रवीण शर्मा ने किया। इस अवसर पर अध्‍यापकों अभिभावकों और समिति सदस्‍य सहित विद्यार्थी उपस्थित थे। प्राचार्य ने सभी बच्‍चों से अध्‍ययन के साथ साथ अन्‍य सह भागी गतिविधियों में शामिल होने का आहवान किया और अध्‍यक्ष ने चरित्र निर्माण पर बल दिया। 

बुधवार, नवंबर 17

वार्षिक समारोह

नारकण्डा के हिल टोप पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह मानाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिमाचल प्रदेष विष्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के षिक्षक एवम वैज्ञानिक डा0 महावीर वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए! इस अवसर पर साल भर विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए!

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की कुमारसेन में शाखा

स्टेट   बैंक ऑफ़ इंडिया की कुमारसेन में शाखा खुली जिसका उद्घाटन  एक्सीन लोक निर्माण और बिजली बोर्ड कुमारसेन द्वारा किया गया ! इस शाखा के खुलने से अब हमारे कुमारसेन में तीन सरकारी बैंक हो गए हैं ! जल्द ही इस बैंक का भी ए  टी एम् कुमारसेन में खुल जायेगा ! इस बैंक  के खुलने से बाहर से आये लोगो को लाभ मिलेगा ! यह हिमाचल की 186  VEE शाखा है  !

मंगलवार, नवंबर 16

TESTING

THIS IS TEST POST

बुधवार, नवंबर 3

Happy diwali

////   ///
////////  appy
///  ///
  Diwali

कुमारसैन में स्‍वास्‍थ्‍य जांच

मुख्‍यमंत्री विद्यार्थी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के तहत कुमारसैन के वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के डाक्‍टरों और कर्मचारियों द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य कैम्‍प का आयोजन किया गया जिसमें 17 स्‍कूलों के 200 वि़द्यार्थियों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच की गई। डा0 दीप्‍ती डा0 डिम्‍पल और डा0 कला ने बच्‍चों की अनिमिया चर्मरोग दन्‍तरोग और नाक कान गले आंखों और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य जांच की।