Pages

news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, सितंबर 22

कनिका अग्रवाल नासा के लिए चयनित

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के कुमारसैन पंचायत की कनिका अग्रवाल नासा के लिए चयनित हुई है। वह नासा जा कर हिमचाल का नाम रौशन करेगी। पिछले दिनों दिल्ली में स्पेस डवेलप्मेंट नेक्सस द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कनिका का चयन देश के 18 प्रतिभागियों के साथ हुआ जो अब अमेरिका जाकर नासा में अपनी प्रस्तुति देंगे। स्पेस डवेलप्मेंट नेक्सस में कनिका ने नासा रोवर प्रैक्टिकल ट्रैनिंग कैंप दिल्ली एनसीआर में दस दिनों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें उन्होने मूनबगगी (रोवर डिजाइन) को बनाना सीखा। नासा के नियम व विनयमों के अनुसार चंद्रमा की सतह पर चलने के बारे में बताया गया ! कनिका अगले वर्ष अप्रैल 2017 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए हंटसविल्ले अलबामा संयुक्त राज्य अमेरिका जाएंगी। कुमारसैन के व्यवसायी विनोद अग्रवाल की बेटी कनिका अग्रवाल ने यह उपलब्धी हासिल कर कुमारसैन के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। अपनी सफालता का श्रेय कनिका ने अपने माता पिता के साथ शिक्षकों को दिया है। कनिका ने दसवीं की परीक्षा जहां सरस्वती विद्या मंदिरकुमारसैन से उतीर्ण की वहीं कोटेश्वर पब्लिक स्कूल कुमारसैन से जमा दो करने के बाद पंजाब में एरोनोटिक इंजीनियरिंग पास की।
newsviewspost.com में नीरज सोनी

मंगलवार, मार्च 3

Kumarsain News 03 March 2015



रविवार, मार्च 1

Kumarsain News 01 March 2015





Himachal Dastak News Kumarsain




शुक्रवार, अक्टूबर 10

vacation schedule for government schools

Shimla: Faced with varied climatic zones that range from minus 30 degree Celsius temperatures in winter in places like Lahaul and Spiti to sizzling summer temperatures of over 40 degree Celsius in Una district, the Himachal Pradesh education department has come out with a new vacation schedule for government schools that will come into force from the 2014-15 academic session.
In all there are to be a total of 52 vacation days in an academic year for both winter and summer closing schools except Kinnaur, Pangi and Bharmour, where schools will remain closed for 62 days. This new schedule of vacations has been divided into three phases i.e. winter break, monsoon break and festive break. 
himachal school
For winter closing schools new academic session will start from March 1st and will end on February 28. For these schools, other than those located in Kullu and Lahaul Spiti. winter break will remain from 1stJanuary to 5th February, the festive break of 6-days will start two days before Diwali and monsoon break of 10 days will be from 21st 30th July. For summer closing schools other than Kullu and Lahaul Spiti winter break will be form 7th Jan to 16th Jan, festive break of 6 days will be during Diwali and monsoon break will be from 25th June to 30th July for 36 days. In Kullu district schools will remain closed from 1st Jan to 24th Jan in winters and 22nd July to 10thAugust during monsoon and 6 days during Dussehra. In Lahual and Spiti schools will remain closed during summer from 17th July to 27th August and festive break of 10 days will start from one day before Dusshera onwards. No winter break for Lahual and Spiti. Schools of Kinnaur, Pangi and Bharmour will remain closed during winter from 1st Jan to 26th Feb and monsoon break of 5 days will start from the first Monday of August.  These three places won’t have any festival break.
http://hillpost.in/2014/01/himachal-changes-vacation-schedule-for-government-schools/97373/

गुरुवार, मई 2

दुर्घटना

आज कुमारसैन में एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।  एक गाड़ी शाम के समय चौक पर पलट गई । लोग ब्रेक फेल होने को कारण मान रहे है। शुक्र है कि किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। 


रविवार, अगस्त 26

15 August 2012 at Kumarsain










सोमवार, जनवरी 9

कुमारसैन और आस पास बर्फवारी

कुमारसैन और आस पास के क्षेत्रों में लगभग दस सालों के बाद बर्फवारी हुई । कुछ तस्‍वीरे








तस्‍वीरें साभार  नीरज सोनी 

शनिवार, नवंबर 12

विशेष शिविर आज सम्‍पन्‍न


 राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव जिला शिमला का सात दिवसीय ( 5 नवम्‍बर से 11 नवम्‍बर 2011) राष्‍ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर आज सम्‍पन्‍न हो गया। समाप्‍न समारोह की अध्‍यक्षता ग्राम पंचायत बड़ागांव की प्रधान विजया वर्मा ने की।  कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप शर्मा और महिला कार्यक्रम अधिकारी निवेदिता चन्‍देल ने सात दिनों में किए गए कार्यो की रिपोर्ट प्रस्‍तुत की। उन्‍होने जानकारी दी की विशेष शिविर उदघाटन बी डी सी सदस्‍य शांता शर्मा ने किया था और शिविर  के सात दिनों में स्‍वय सेवियों ने विभिन्‍न क्षेत्रों में जा कर स्‍वच्‍छता अभियान चलाया। जबकि सांय कालीन सत्रों में विभिन्‍न विभागों से आए अधिकारियों ने स्‍वय सेवियों को महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान की । प्रदीप शर्मा ने सात दिनों के कार्यो का विवरण देते हुए बताया कि  राष्‍ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन बड़ागांव के सराहन में रास्‍ते की मुरम्‍मत का कार्य किया और गांव में स्थित प्राचीन तालाब की सफाई की । इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ागांव के उपप्रधान राजेश नलवा वार्ड सदस्‍य भी उपस्थित थे। सांयकालीन सत्र में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सुनील ठाकुर ने स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा पर प्रकाश डाला और सेवानिवृत अध्‍यापक और पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान जवाहर शर्मा ने स्‍वयं सेवियों को नैतिक शिक्षा के महत्‍व पर जानकारी दी। 
राष्‍ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन स्‍वय सेवियों ने मंदिर परिसर और पंचायत परिसर में स्‍वच्‍छता अभियान चलाया। सायकालीन सत्र में समाज सेवी हितेन्‍द्र रावत ने सांस्‍कृतिक संरक्षण और नैतिक मूल्‍यों पर प्रकाश डाला । इसी सत्र में स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के चिक्तिसक डा0 मुकुद शर्मा ने बदलते मौसम में स्‍वास्‍थ्‍य परिवर्तनपोषण और युवावस्‍था पर स्‍वयं सेवियों को सारगर्भित जानकारी दी।
राष्‍ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन स्‍वय सेवियों ने अस्‍पताल परिसर और स्‍थानीय बाजार में स्‍वच्‍छता अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया। सांयकालीन सत्र में पाठशाला के संस्‍कृत अध्‍यापक यशवीर शर्मा ने जीवन मूल्‍यों  और शिक्षा का अधिकार पर स्‍वयं सेवियों को जानकारी दी। इसी सत्र में थाना कुमारसैन से हैड कंस्‍टेबल रामसेन और कंस्‍टेबल राम सिंह ने सामुदायिक पुलसिंगप्रथम सूचना रिपोर्ट की जानकारी दी तथा छात्र छात्राओं से अध्‍ययन पर ज्‍यादा ध्‍यान देते हुए ग़लत कामों से दूर रहने का आहवान किया।
राष्‍ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवे दिन स्‍वय सेवियों ने  बस स्‍टेड क्षेत्र और भजीयूड़ी बावड़ी की सफाई की। सांयकलीन सत्र में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डी आर मैहता ने राष्‍ट्रीय सेवा योजना के विषय में सारगर्भित जानकारी दी। उन्‍होने स्‍वय सेवियों से पाठशाला प्रागण से बाहर भी सेवा भावना की निरन्‍तरता पर बल दिया।   
राष्‍ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठे दिन स्‍वय सेवियों ने पाठशाला परिसर में स्‍वच्‍छता अभियान चलाया। सांयकलीन सत्र में  राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला शमाथला जिला शिमला के प्राचार्य सुरेन्‍द्र ठाकुर ने स्‍वयं सेवियों को महिला सशस्‍त्रीकरणभ्रूण हत्‍या और रक्‍तदान विषयों पर महत्‍व पूर्ण जानकारी दी। 
अपने अध्‍यक्षीय सम्‍बोधन में विजया वर्मा ने स्‍वय सेवियों से सत्‍य की राह पर चलने का आहवान किया। उन्‍होने स्‍वय सेवियों को अच्‍छे नागरिक बनने के प्रति प्रेरित किया। पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने शिविर को सफलता पूर्वक सम्‍मपन्‍न करने पर कार्यक्रम अधिकारियों और स्‍वयसेवियों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों से मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने पर बल दिया। मंच संचालन जमा दो की स्‍वय सेवी दिव्‍या शर्मा ने किया। इस अवसर पर स्‍वयं सेवियों को पुरस्‍कृत भी किया गया। स्‍वय सेवियो ने इस अवसर पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया। 


सोमवार, नवंबर 7

एन एस एस विशेष शिविर



राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन का सात दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर आज सम्‍पन्‍न हो गया। समापन समारोह की अध्‍यक्षता राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ा्गांव के प्राचार्य रौशन जसवाल ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी इन्‍दु शेखर शर्मा ने सात दिनों में किए गए कार्यो की जानकारी दी। सात दिनों तक चले इस शिविर में स्‍वयं सेवियों ने परिसर स्‍वच्‍छता के साथ साथ अंगीकृत गांव मतेवग में स्‍वच्‍छता और जागरूकता अभियान का आयोजन किया। मुख्‍य अतिथि ने स्‍वयं सेवियों को राष्‍ट्रीय सेवा योजना के महत्‍व और वर्तमान परिपेक्ष्‍य में प्रतियोगिता जीवन में नैतिकता और जीवन मूल्‍यों पर प्रकाश डालते हुए स्‍वयं सेवियों से जीवन में ईमानदारी पर बल दिया। पाठशाला के अंग्रेजी संकाय प्राध्‍यापक जगदीश बाली ने मंच संचालन करते हुए स्‍वयं सेवियों के कार्यो पर सन्‍तोष व्‍यक्‍त किया और समाज सेवा को जीवन में अपनाने का आहवान किया। सात दिवसीय शिविर में एस एस बी के सुभाष ने प्रात:कालीन आयोजन में प्रतिदिन योगा और व्‍यायाम करवाया और स्‍वय सेवियों के कार्यों पर संतोष व्‍यक्‍त किया अपने सम्‍बोधन में उन्‍होने स्‍वय सेवियों से स्‍वच्‍छ जीवन के महत्‍व पर प्रकाश डाला। समापन अवसर पर स्‍कूल प्रबन्‍धन समिति के प्रधान दीप राम दैनिक भास्‍कर के पत्रकार अमित सूद सहित पाठशाला के अध्‍यापक और कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्‍वयं सेवियों ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्‍तुत किया।

शनिवार, सितंबर 3

शिक्षक सम्‍मान सूचि


प्रदेश सरकार ने शिक्षक दिवस पर हिमाचल प्रदेश के चयनित अध्‍यापकों की सूचि जारी कर दी जिन्‍हे शिक्षक सम्‍मान दिया जाएगा।  यह सूचि प्रारम्भिक शिक्षा हि0प्र0 की साईट पर भी उपलब्‍ध है। चयनित अध्‍यापकों को हिमधारा की बधाई। 


गुरुवार, सितंबर 1

कुमारसैन पुलिस ने भगौड़ा अपराधी पकड़ा

थाना कुमारसैन पुलिस ने मंगलवार को कोटगढ़ मार्ग पर खनेटी से आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मामले के अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की की है। कार्यवाहक थाना प्रभारी ए एस आई सुरेश कुमार और आरक्षी पूर्ण देव तथा भरत भूषण ने वर्ष 2009 से कोर्ट से भगौड़ा घोषित मनबहादुर को पकड़ा ।

साभार अमर उजाला 30/8/11

शुक्रवार, अगस्त 19

अन्ना हजारे की ऑंधी -- अनिल कवर कुमारसैन

देश की हर गली गांव और चौराहे पर अन्ना हजारे की ऑंधी चल पड़ी है । जन लोकपाल बिल मंजूर कराने के लिए अन्ना हजारे जहॉं अनशन पर बैठे है वही उनके समर्थक सड़क पर उतर गए है । इसी संदर्भ में तहसील मुख्यालय कुमारसैन में शुक्रवार को केन्द्र सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन हुआ। जिसमें भ्रष्टाचार निरोधक मंच कुमारसैन ने भ्रष्ट प्रणाली को बदलने के लिए जोर दार नारे लगाए तथा तहसीलदार को ज्ञापन ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर स्कूली बच्चो के अतिरिक्त महिलाओं,युवाओं बुजुर्गो ने रैली में भाग लिया अन्ना हजारे आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है ,के नारो से सारा कुमारसैन गुंज उठा भ्रष्टाचार विरोधी महासंग्राम की चिंगारी सुलगाने वाले अन्ना हजारे को कुमारसैन के नए खून ने पूरा

समर्थन दिया और ये नये खून केन्द्र सरकार के अड़ियल रवैइये पर भड़क उठे। भ्रष्टाचार विरोधक मंच के सैकड़ो कार्यकरताओं ने आव्हन किया कि वह जन लोक पाल बिल को लेकर अन्ना के साथ है। इस विशाल रैली में प्रेसक्लब कुमारसैन ,पंचायती राज से जुड़ेजन प्रतिनिधि तथा हिमालयन टाईगर फाउण्डेशन कुमारसैन ने भी अन्ना के समर्थन रैली में भाग लिया।

मंच से जुड़े लोगो ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार के किचड़ से सनी हुई है जिसके लिए वह जन लोपाल बिल पारित करने में अड़ंगा डाल रही है उधर हिमालयन टाईगर फांउडेशन के अध्यक्ष रणवीर सिंह पालसरा ने कहा कि अन्ना हजारे का जन लोकपाल बिल को लाना समय की मांग है जिससे काफी हद तक भ्रष्टाचार समाप्त होगा । इस मौके पर रणवीर सिंह पालसरा ,अमीचंद वर्मा,संजय शर्मा, बीरबल नाथ,हंसराज ,देवीचंद वर्मा,उप प्रधान ग्राम पंचायत कुमारसैन ,प्रधान ग्राम पंचायत जार भीम सिंह खेवटा, रिटायर डी एस पी शेष लाल खेवटा, राजेश शर्मा भारत भुषण पूरन शर्मा तथा अन्य कई लोगो ने भाग लिया।

सोमवार, अगस्त 15

स्‍वतंत्रता दिवस 2011 आयोजन

65वां स्‍वतंत्रता दिवस बड़ागांव में बेहद हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता ग्राम पंचायत बड़ागांव की प्रधान श्रीमती विजय वर्मा ने किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव के प्रागण में शहीद सतीश वर्मा की प्रतीमा को माल्‍यार्पण किया और एन सी सी व एन एस एस की टुकडि़यों ने सलामी दी। ब्रहमेश्‍वर महादेव के प्रागण में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां प्रधान श्रीमती विजय वर्मा ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और एन सी सी व एन एस एस की टुकडि़यों की परेड की सलामी ली। वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने सभी का स्‍वागत किया। 
स्‍वतंत्रता दिवस पर  राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव, राजकीय उच्‍च पाठशाला भरेड़ी, राजकीय माध्‍यमिक पाठशाला तेशन, ग्रीन वैली पब्लिक स्‍कूल शिवान के विद्यार्थियों ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये। विद्यालयों के अलावा स्‍थानिय युवाओं ने भी अपने कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये। मंच संचालन इतिहास प्रवक्‍ता श्री प्रदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत शिवान की प्रधान सुश्री कृष्‍णा कौशल और बी डी सी सदस्‍या श्रीमती शान्‍ता, सांगरी पैन्‍सनर संघ के अध्‍यक्ष और पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान श्री जवाहर शर्मा, व्‍यापार मण्‍डलाध्‍यक्ष श्री ठाकुर सैन, स्‍कूल प्रबधंन समिति के अध्‍यक्ष श्री जय चन्‍द,शक्ति केन्‍द्राध्‍यक्ष श्री मुकेश, सेवानिवृत अध्‍यापक, महिला मण्‍डल अध्‍यक्षा श्रीमती सन्‍तोष वर्मा सहित अनेक गणमान्‍य अतिथि तथा अपार जनसमूह उपस्थित था। सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मुख्‍य अतिथि ने पुरस्‍कार भी प्रदान कियें। एन सी सी प्रभारी और कला अध्‍यापक श्री चतर सिंह ठाकुर ने सभी का धन्‍यवाद किया।