PANCHAYAT ELECTION लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
PANCHAYAT ELECTION लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुधवार, दिसंबर 23
अपील प्रत्याशी प्रधान पद मलैण्डी दुनी चन्द ( विक्की)
जय मां देरठू जय कालेश्वर महादेव के चरणों की मैं हूं धूल
विनम्र निवेदन है आपसे वोट देना न जाना भूल
अपील
ग्राम पंचायत मलैण्डी के
आदरणीय और प्रबुद्ध मतदाता
बहनों भाईयों और माताओं। मैं इस पंचायत से प्रधान पद के
लिए प्रत्याशी हूं। इस अपील के माध्यम से मैं आपसे वादा कर रहा हूं कि मैं
पंचायत के विकास के लिए हमैशा तत्पर
रहूंगा और जो भी कार्य मेरे संज्ञान में लाया जाऐगा उसे मैं पूरी निष्ठा से पूर्ण
करने का प्रयास करूंगा।
आपको
विश्वास दिलाना चाहता हूं कि क्ष्ेात्र के लम्बित पड़े कार्यों को पंचायत के
माध्यम से पूर्ण करने का प्रयास किया जाऐगा। पंचायत का सम्पूर्ण विकास किसी भी
पूर्वाग्रह से उपर उठ कर पूरा करने का आपको मैं विश्वास दिलाता हूं ।
मेरी प्राथमिकता रहेगी

मैं
युवा हूं काम करने का जज्बा है तथा आपके आशीर्वाद से मैं ग्राम पंचायत का विकास
सम्भव कर पाऊंगा।
मेरा
चुनाव चिन्ह टेबल फेन है । कृपया अपना
आशीर्वाद प्रदान करके मुझे ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए सफल बनायें। सदैव
आपका आभारी रहूंगा।
निवेदक
दुनी चन्द ( विक्की)
प्रत्याशी प्रधान पद
अपील जिला परिषद प्रत्याशी -- कृष्णा कौशल
अपील
विकास खण्ड नारकण्डा, जिला परिषद वार्ड कुमारसैन की ग्राम पंचायत कुमारसैन, डीव, जार, मलैण्डी, करेवथी, शलौटा, भरैड़ी, बड़ागांव, बनाहर, शिवान, जन्जैली, मोगड़ा, कांगल और कोटीघाट से जिला परिषद के लिए

मैं पहले भी अपनी ग्राम पंचायत शिवान में दो बार प्रधान पद पर सेवा कर चुकी हूं और मुझे कार्य करने का अनुभव प्राप्त है। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि मैं निष्पक्ष भाव से सभी पंचायतों का चहुमुखी विकास करने का प्रयत्न करूंगी। यदि मुझे आपका पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ और मैं विजयी रही तो मैं निम्नलिखित मुद्धों पर विशेष ध्यान दूंगी -
1. तैहसील कुमारसैन को उप मण्डल बनाना ताकि यहां पर एस डी एम की नियुक्ति हो सके और लोगों को छोटे छोटे कार्य के लिए रामपुर न जाना पड़े।
2. ग्राम पंचायत बड़ा्गांव में उप तैहसील बनाने के लिए पुरजोर मांग की जाऐगी जिसके बनने से कोटीघाट , कांगल, जन्जैली, मोगड़ा, बनाहर, शिवान, बड़ागांव और भरेड़ी के लोगों को लाभ मिल सके।
3. स्वास्थ्य केन्द्र शिवान, बनाहर और भरेड़ी का दर्जा बढ़ाकर पी एच सी करवाना ताकि आम लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके।
4. सभी प्ंचायतों में जहां जहां पानी, बिजली और सड़क की समस्या बनी हुई है उनकी समस्याओं को
प्राथमिकता के आधार पर सरकार के समक्ष रखा जाऐगा।
प्राथमिकता के आधार पर सरकार के समक्ष रखा जाऐगा।
5.
सभी सरकारी संस्थानों में रिक्त पदों को भरने की मांग सरकार के सामने रखी जाऐगी ।
अन्त में सभी बुजुर्गो, नौजवानों, माताओं बहनेां और भाईयों से अनुरोध करती हूं कि मैं इस चुनाव क्षेत्र से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी ग्राम पंचायतों के समान विकास के लिए चुनाव लड़ रही हूं और आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि आपकी हर समस्यायों को सभी के सहयोग से सरकार के समक्ष रखूंगी और उन सभी मांगो को पूरा करने क प्रयत्न करूंगी । मेरा चुनाव चिन्ह गैस सिलैण्डर है कृपया गैस सिलैण्डर पर मोहर लगा कर मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
निवेदक
कृष्णा कौशल
प्रत्याशी जिला परिषद