Pages

agriculture लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
agriculture लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, अगस्त 9

बागबानों को 15 दिन में करें भुगतान

कुमारसैन —  प्रदेश में सत्ता पर काबिज रही किसी भी दल की सरकार ने बागबानों के हित के साथ खिलवाड़ किया है। बागबानों की हमेशा अनदेखी हुई है। बागबानों को आज कोई पूछने वाला नहीं है। उनके पास केवल संघर्ष का ही रास्ता है। यह बयान हिमाचल प्रदेश सेब उत्पादक संघ एवं प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष राकेश सिंघा ने नारकंडा में आयोजित एक विशाल रैली में कहे। किसान नेता राकेश सिंघा ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक बागबानों की मुख्य मांगें पूरी नहीं होतीं तो सेब उत्पादक संघ व किसान सभा संघर्ष करती रहेगी, चाहे उन्हें बडी़ से बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़ी। बागबानों के हित को देखते हुए वह शहीद होने को भी तैयार है। सिंघा ने कहा कि अपने संबोधन में आढ़तियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह बागबानों की पिछले साल की बकाया राशि को 12 प्रतिशत की ब्याज दर से शीघ्र भुगतान करे और सेब बिकने के 15 दिनों के अंदर बागबानों को पेमेंट दी जाए। किसान नेता राकेश सिंघा ने कड़े तेवर प्रकट करते हुए कहा कि सेब की बोली के लिए सिर्फ सैंपल उतारे जाएं तथा सेब को गड रेट के आधार पर बेचा जाए। उन्होंने कहा कि जरोल टिक्कर के सीए स्टोर व पैकैजिंग हाउस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सिंघा ने सरकार से यह भी मांग उठाई है कि 20 किलोग्राम से अधिक पैकिंग के लिए आढ़तियों को दंडित किया जाए। सिंघा ने रैली को संबोधित करते हुए सरकार से मांग उठाई है कि नारकंडा में आक्षन यार्ड का निर्माण हो। इसके अलावा सेब की पेटी एक प्रतिशत की मार्केट फीस बंद करे। सेब की दुलाई पर 15 प्रतिशत वृद्धि को वापस ले तथा सरकार ढुलाई दरों में नियंत्रित करे। परवाणू बैरियर पर पांच रुपए प्रति पेटी रोड टैक्स यदि सरकार ने वापस नहीं लिया तो वह मंत्रियों का घेराव करेेंगे। प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष राकेश सिंघा ने बागबानों की रैली को संबोधित करते हुए सरकार से मांग उठाई है कि विदेशी सेब पर सीमा शुल्क जारी रहे तथा श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्ला देश के माध्यम से विकसित देशों के सेब पर तुरंत रोक लगाए। उन्होंने कहा कि हेलनेट पर दी जा रही 80 प्रतिशत सबसिडी तथा पावर स्प्रेयर व अन्य उपकरणों पर पिछला भुगतान शीघ्र करने की मांग की है। सिंघा ने आढ़तियों व लदानियों पर आरोप लगाया है कि दोनों को मिलीभक्त से सेब के दाम बागबानों को कम दिए जा रहे हैं, जबकि हिमाचल, चंडीगढ़ और दिल्ली से बहार की मंडियों में सेब आज भी 100 रुपए से 120 रुपए बिक रहा है। सिंघा ने आढ़तियों पर आरोप लगाया है कि ये कमीशन एजेंट बागबानों को दबाव में डालकर 40 फीसदी पिटू सेब को कम बेच रहे, जो नियम अनुसार गैर कानूनी है। सिंघा ने इस मामले को लेकर मार्केटिंग कमेटी पर निशाना सादा है कि मार्केटिंग कमेटी कमीशन एजेटों के दबाव में है। जो ऐसी कमीशन एजेंटों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही है।

शुक्रवार, जून 24

मार्गदर्शन

समाचार भेजने वालों से आग्रह करना चाहेगे कि वे जब डायरेक्‍ट समाचार प्रेषण करें तो आपने फोंट का नाम साथ जरूर लिखें आपके लिए एक लिकं भेज रहा हूं इस पर जरूर जायें।  हिन्‍दी यूनिकोड

रविवार, फ़रवरी 27

पत्रकार संघ कुमारसैन

पत्रकार संघ कुमारसैन की नई कार्यकारिणी वर्ष 2011 -12 के लिए चुनी गई जिसमें निम्‍नानुसार पदाधिकारी चुने गए।
  • अध्‍यक्ष  :        विनोद खाची दैनिक दिव्‍य हिमाचल 
  • उपाध्‍यक्ष :        अनिल कंवर   अमर उजाला               
  • सचिव   :        अमित सूद  दैनिक भास्‍कर
  • सह सचिव   :     सुन्‍दर शर्मा   हिमाचल न्‍यूज
  • संगठन सचिव :    प्रदीप कौष  स्‍वतंत्र पत्रकार
  • कौषाध्‍यक्ष   :     नीरज सोनी दैनिक आपका फैसला
  • राज्‍य प्रतिनीधि :   आत्‍मा सिंह  दैनिक पंजाब केसरी
  • सदस्‍य            रमेश चौहान,  

बुधवार, दिसंबर 29

VOTING at Kumarsain

Voting for Gram Panchant Kumarsain on 28th December 2010








Photo By : Inder Thakur

शुक्रवार, दिसंबर 24

चुनाव की तैयारिया

 पंचायत चुनाव की तैयारिया शुरू हो गई है ! प्रशासन ने प्रबंध कार्य शुरू कर दिए है

शनिवार, नवंबर 27

राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन का वार्षिकोत्‍सव


राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन शिमला ने आज अपना वार्षिकोत्‍सव आयोजित किया। इस अवसर पर वर्ष भर शैक्षिक खेल सांस्‍कृतिक तथा परिसर गतिविधियों में सर्वश्रेष्‍ठ रहे विद्यार्थियों को पुरूस्‍कृत किया गया। पुरस्‍कार वितरण प्राचार्य कमलजीत सिंह ठाकुर और शिक्षा समिति के अध्‍यक्ष प्रवीण शर्मा ने किया। इस अवसर पर अध्‍यापकों अभिभावकों और समिति सदस्‍य सहित विद्यार्थी उपस्थित थे। प्राचार्य ने सभी बच्‍चों से अध्‍ययन के साथ साथ अन्‍य सह भागी गतिविधियों में शामिल होने का आहवान किया और अध्‍यक्ष ने चरित्र निर्माण पर बल दिया। 

बुधवार, नवंबर 17

वार्षिक समारोह

नारकण्डा के हिल टोप पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह मानाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिमाचल प्रदेष विष्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के षिक्षक एवम वैज्ञानिक डा0 महावीर वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए! इस अवसर पर साल भर विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए!

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की कुमारसेन में शाखा

स्टेट   बैंक ऑफ़ इंडिया की कुमारसेन में शाखा खुली जिसका उद्घाटन  एक्सीन लोक निर्माण और बिजली बोर्ड कुमारसेन द्वारा किया गया ! इस शाखा के खुलने से अब हमारे कुमारसेन में तीन सरकारी बैंक हो गए हैं ! जल्द ही इस बैंक का भी ए  टी एम् कुमारसेन में खुल जायेगा ! इस बैंक  के खुलने से बाहर से आये लोगो को लाभ मिलेगा ! यह हिमाचल की 186  VEE शाखा है  !

मंगलवार, नवंबर 16

TESTING

THIS IS TEST POST

बुधवार, नवंबर 3

Happy diwali

////   ///
////////  appy
///  ///
  Diwali

कुमारसैन में स्‍वास्‍थ्‍य जांच

मुख्‍यमंत्री विद्यार्थी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के तहत कुमारसैन के वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के डाक्‍टरों और कर्मचारियों द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य कैम्‍प का आयोजन किया गया जिसमें 17 स्‍कूलों के 200 वि़द्यार्थियों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच की गई। डा0 दीप्‍ती डा0 डिम्‍पल और डा0 कला ने बच्‍चों की अनिमिया चर्मरोग दन्‍तरोग और नाक कान गले आंखों और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य जांच की। 

शनिवार, अक्टूबर 30

सरस्‍वती विद्या मन्दिर कुमारसेन का वार्षिकोत्‍सव


सरस्‍वती विद्या मन्दिर कुमारसेन ने अपना 24वां वार्षिकोत्‍सव मनाया जिसकी अध्‍यक्षता आवास और शहरी विकास प्राधीकरण हि0प्र0 गणेश दत ने की । इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्‍कार दिए गए। विद्यालय के बच्‍चों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया। विद्यालय के प्राचार्य प्रीतम सेठी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्‍तुत की । इस अवसर पर गणेश दत ने विद्यालय के विकास के लिए डेढ लाख रूपये देने की घोषणा की।

गुरुवार, सितंबर 30

कुमारसेन में ए टी एम् खुला


कुमारसेन में आज पी एन बी बेंक ने ए टी एम खोला यह इस क्षेत्र की पहली ए टी एम है इसका उदघाटन मंडल प्रबंधक एस डी शर्मा ने किया इस ए टी एम से क्षेत्र को लोगो को बहुत लाभ होगा ! शर्मा ने बताया की जल्दी ही नारकंडा में भी ए टी एम खोला जायेगा इन्होने बताया की कर्चारियो की मांग को देखते हुए इसे खोला गया है क्योकि अब वेतन नकद ना मिल कर कर्मचारियों के खाते में जमा होता है इस अवसर पर बेंक के अधिकारियों सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित थे !

रविवार, जून 6

पर्यावरण दिवस

पर्यावरण दिवस पर राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय बड़ागांव में सफ़ाई अभियान, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! विद्यालय के ईको कल्ब द्वारा आयोजित इस कार्यक्र्म में स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा राधा देवी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये! इस अवसर पर पाठशाला के प्रचार्य सहित स्टाफ़ उपस्तिथ था!

सोमवार, मई 24

श्री जल देव गण किंगल


श्री जल देव गण किंगल
जहां राजा वहीं मंत्री इसी प्रकार जहां देवता वहां देव गण भी। अथाZत राजाओं के विस्तृत कार-करिन्दों की भान्ति श्री कोटे’वर महादेव के कुछ चमत्कारी गण जिन्हें यहां की स्थानीय भाषा में (नौड़-बौड़) कहते है, भी है। इन्हीं गणों का एक उदाहरण ‘किंगल नामक एक कस्बे’ में देखने को मिलता है। किंगल में एक खडड बहती है। उस खडड पर पानी का एक झरना गिरता है। इस झरने के बहाव से जो तालाब बनता है, वह देखने में काफी छोटा और कम गहरा लगता है। परन्तु 1897 को एक रहस्यपूणZ और सत्य कहानी है कि जब यहां पर लकड़ी के एक ठेकेदार ने अपनी ‘’ाहतीरियां’ इस झरने से ले जानी चाही तो उसकी सारी की सारी शहतीरियां झरने में बने तालाब में डूब गइZ और उनका नामोंनि’ाान तक न रहा। किंगल के स्थानीय लोगों से इस आ’चयZ चकित घटना का विचार करने के बाद उक्त ठेकेदार ने श्री कोटे’वर महादेव के श्री जल देव जिसे ‘जुंडलू’ भी कह देते है, की पूजा की और अपना कायZ सफल बनाया। पुराने समय में इस जुंडला नामक झरने से भी भेड़े से आए बूढ़े देवता की चमत्कारी बतZनों की घटना की भान्ति ही बतZन हर कायZ को निपटाने के लिए मिलते थे। इन बतZनों को लेने में केवल मनुष्य को उस झरने पर जाकर धूप जलाकर श्री जल देवता की स्तुति करनी पड़ती थी और बतZनों की सूचि बनाकर या बतZनों के नाम पर एक-एक पत्थर की कंकरी रख कर वापिस आना पड़ता था। प्रात׃ आकर मनचाहे बतZन मिल जाते थे। कायZ समाप्ति पर इन बतZनों को स्वच्छता से तालाब के किनारे रखा जाता था, जहां से वह बतZन स्वयं ही लुप्त हो जाते थे।
परन्तु मनुष्य कभी-कभी नीच काम कर बैठता है। जिस का प्रायि’चत उसे तो करना ही पड़ता है। परन्तु उस द्वारा किए गए इस कुकमोZं का फल उसे भी भोगना पड़ता है। यह आदान-प्रदान काफी लम्बे समय से चला आ रहा था। परन्तु विक्रमी समत1900 के आस-पास की ही एक बात है कि, कुमारसैन रियास्त के एक आदमी ने इन बतZनों में से एक बतZन चुरा दिया, चुराए हुए बतZन के स्थान पर उसी तरह का बतZन रख दिया। सम्भवता यह उस व्यक्ति की दैविक शक्ति को परखने का एक नाटक हो। परन्तु जो कुछ भी होगा, यह परख बहुत महंगी साबित हुइZ। उसकी इस हरकत से ‘जुंडलू देवता’ रूष्ट हो गए। उसी समय से यहां से बतZन निकलने बन्द हो गए। आज भी जुंडलू देवता की किंगल व आस-पास के लोगों में बहुत आस्था है। कहा जाता है कि यह शक्ति श्रद्धा एवं स्वच्छता की दास है। इसका एक उदाहरण किंगल के लौगों से सुनने को मिलता है। इस देवता का कोइZ मन्दिर अथवा कोइZ रथ नही है। फिर भी इसे कइZ लौगो ने साक्षात रुप में देखा है। कथनानुसार श्री जल देव सफेद वस्त्र धारण किए सफेद रंग के घोड़े पर चलते हैं। आज भी किंगल ओर आस-पास के लोगों में ‘श्री जल देवता’ के प्रति गहरी आस्था है ओर कहा जाता है कि श्री जुडंलू देवता अपने क्षेत्र की प्रजा रक्षा हेतू वायु में बिजली वेग के समान चलते है।

Ref.---("Shiv Shakti Sri Koteshwer Mahadev"
by "Amrit Kumar Sharma")

रविवार, मई 23

बागवानी प्रशिक्षण शिविर


राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड एवम कृषि विज्ञान केन्द्र रोह्ड़ू के संयुक्त तत्वावधान में कुमारसैन में 21 से 23 मई 2010 तीन दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें रोहड़ू केन्द्र के डा० नरेन्द्र कायथ तथा डा० ऊषा शर्मा ने लगभग 50 बागवानों को सेब से सम्बधित विभिन्न जानकारिया दी! इस कार्यक्रम के दूसरे दिन नोणी विश्वविद्यालय से सेवानिवृत प्रोफ़ेसर डा० ज्ञान ठाकुर ने अपने अनुभवों को बागवानों से सांझा किया! शिविर के तीसरे दिन बागवानों को कृषि विज्ञान केन्द्र रोहड़ू की ओर से बागवानी सम्बधी पाठय सामग्री निःशुल्क वितरित की गई!

शुक्रवार, मई 21

वितिय लाभ देने की मांग

कुमारसेन सेवानिवृत कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से संशोधित वेतनमान के आधार पर वितिय लाभ देने की मांग की है!सेवानिवृत कर्मचारी राम लाल वर्मा, गौरी दत वर्मा, सुरेश भारद्वाज और अन्य सेवनिवृत कर्मचारियों ने कुमारसेन टूडे को बताया की एक जन्वरी 2006 से 31 अगस्त 2009 के मध्य सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान संशोधित वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है! इसी आधार पर पेनशन और अन्य लाभ भी निर्धारित किये जाने चाहिये! इन कर्मचारियों ने सरकार से साहनुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की है!

बुधवार, मई 19

आपका स्वागत है!

ब्लोगवाणी पर आपका स्वागत है! मज़ाक मज़ाक में ब्लोग बना डाला! देखे क्या होता है?