Pages

education लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
education लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, सितंबर 22

कनिका अग्रवाल नासा के लिए चयनित

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के कुमारसैन पंचायत की कनिका अग्रवाल नासा के लिए चयनित हुई है। वह नासा जा कर हिमचाल का नाम रौशन करेगी। पिछले दिनों दिल्ली में स्पेस डवेलप्मेंट नेक्सस द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कनिका का चयन देश के 18 प्रतिभागियों के साथ हुआ जो अब अमेरिका जाकर नासा में अपनी प्रस्तुति देंगे। स्पेस डवेलप्मेंट नेक्सस में कनिका ने नासा रोवर प्रैक्टिकल ट्रैनिंग कैंप दिल्ली एनसीआर में दस दिनों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें उन्होने मूनबगगी (रोवर डिजाइन) को बनाना सीखा। नासा के नियम व विनयमों के अनुसार चंद्रमा की सतह पर चलने के बारे में बताया गया ! कनिका अगले वर्ष अप्रैल 2017 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए हंटसविल्ले अलबामा संयुक्त राज्य अमेरिका जाएंगी। कुमारसैन के व्यवसायी विनोद अग्रवाल की बेटी कनिका अग्रवाल ने यह उपलब्धी हासिल कर कुमारसैन के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। अपनी सफालता का श्रेय कनिका ने अपने माता पिता के साथ शिक्षकों को दिया है। कनिका ने दसवीं की परीक्षा जहां सरस्वती विद्या मंदिरकुमारसैन से उतीर्ण की वहीं कोटेश्वर पब्लिक स्कूल कुमारसैन से जमा दो करने के बाद पंजाब में एरोनोटिक इंजीनियरिंग पास की।
newsviewspost.com में नीरज सोनी

रविवार, मार्च 1

Dainik Bhaskar Kumarsain News


Himachal Dastak News Kumarsain




मंगलवार, मई 28

कुमारसैन की प्रियंका को समाजशास्त्र में गोल्ड मेडल

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित 20वें दीक्षांत समारोह में कुमारसैन की प्रियंका को समाजशास्त्र में सर्वश्रेष्ठ रहने पर गोल्ड मेडल व डिग्री देकर सम्मानित किया गया।  गोल्ड मेडल मिलने के बाद प्रियंका ने बताया कि वह इन दिनों आईएएस की परीक्षा की तैयारियां कर रही है। उन्होंने बताया कि वह आईएएस बन कर देश सेवा करना चाहती हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुमारसैन से जमा दो की परीक्षा पास कर प्रियंका ने आरकेएमवी शिमला से बीए, एचपीयू से बीएड व समाजशास्त्र में एमए की पढ़ाई पूरी की। प्रियंका ने अपनी इस कामयाबी से अपने माता-पिता व कुमारसैन क्षेत्र का नाम रोशन किया है

शनिवार, नवंबर 12

विशेष शिविर आज सम्‍पन्‍न


 राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव जिला शिमला का सात दिवसीय ( 5 नवम्‍बर से 11 नवम्‍बर 2011) राष्‍ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर आज सम्‍पन्‍न हो गया। समाप्‍न समारोह की अध्‍यक्षता ग्राम पंचायत बड़ागांव की प्रधान विजया वर्मा ने की।  कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप शर्मा और महिला कार्यक्रम अधिकारी निवेदिता चन्‍देल ने सात दिनों में किए गए कार्यो की रिपोर्ट प्रस्‍तुत की। उन्‍होने जानकारी दी की विशेष शिविर उदघाटन बी डी सी सदस्‍य शांता शर्मा ने किया था और शिविर  के सात दिनों में स्‍वय सेवियों ने विभिन्‍न क्षेत्रों में जा कर स्‍वच्‍छता अभियान चलाया। जबकि सांय कालीन सत्रों में विभिन्‍न विभागों से आए अधिकारियों ने स्‍वय सेवियों को महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान की । प्रदीप शर्मा ने सात दिनों के कार्यो का विवरण देते हुए बताया कि  राष्‍ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन बड़ागांव के सराहन में रास्‍ते की मुरम्‍मत का कार्य किया और गांव में स्थित प्राचीन तालाब की सफाई की । इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ागांव के उपप्रधान राजेश नलवा वार्ड सदस्‍य भी उपस्थित थे। सांयकालीन सत्र में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सुनील ठाकुर ने स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा पर प्रकाश डाला और सेवानिवृत अध्‍यापक और पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान जवाहर शर्मा ने स्‍वयं सेवियों को नैतिक शिक्षा के महत्‍व पर जानकारी दी। 
राष्‍ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन स्‍वय सेवियों ने मंदिर परिसर और पंचायत परिसर में स्‍वच्‍छता अभियान चलाया। सायकालीन सत्र में समाज सेवी हितेन्‍द्र रावत ने सांस्‍कृतिक संरक्षण और नैतिक मूल्‍यों पर प्रकाश डाला । इसी सत्र में स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के चिक्तिसक डा0 मुकुद शर्मा ने बदलते मौसम में स्‍वास्‍थ्‍य परिवर्तनपोषण और युवावस्‍था पर स्‍वयं सेवियों को सारगर्भित जानकारी दी।
राष्‍ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन स्‍वय सेवियों ने अस्‍पताल परिसर और स्‍थानीय बाजार में स्‍वच्‍छता अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया। सांयकालीन सत्र में पाठशाला के संस्‍कृत अध्‍यापक यशवीर शर्मा ने जीवन मूल्‍यों  और शिक्षा का अधिकार पर स्‍वयं सेवियों को जानकारी दी। इसी सत्र में थाना कुमारसैन से हैड कंस्‍टेबल रामसेन और कंस्‍टेबल राम सिंह ने सामुदायिक पुलसिंगप्रथम सूचना रिपोर्ट की जानकारी दी तथा छात्र छात्राओं से अध्‍ययन पर ज्‍यादा ध्‍यान देते हुए ग़लत कामों से दूर रहने का आहवान किया।
राष्‍ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवे दिन स्‍वय सेवियों ने  बस स्‍टेड क्षेत्र और भजीयूड़ी बावड़ी की सफाई की। सांयकलीन सत्र में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डी आर मैहता ने राष्‍ट्रीय सेवा योजना के विषय में सारगर्भित जानकारी दी। उन्‍होने स्‍वय सेवियों से पाठशाला प्रागण से बाहर भी सेवा भावना की निरन्‍तरता पर बल दिया।   
राष्‍ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठे दिन स्‍वय सेवियों ने पाठशाला परिसर में स्‍वच्‍छता अभियान चलाया। सांयकलीन सत्र में  राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला शमाथला जिला शिमला के प्राचार्य सुरेन्‍द्र ठाकुर ने स्‍वयं सेवियों को महिला सशस्‍त्रीकरणभ्रूण हत्‍या और रक्‍तदान विषयों पर महत्‍व पूर्ण जानकारी दी। 
अपने अध्‍यक्षीय सम्‍बोधन में विजया वर्मा ने स्‍वय सेवियों से सत्‍य की राह पर चलने का आहवान किया। उन्‍होने स्‍वय सेवियों को अच्‍छे नागरिक बनने के प्रति प्रेरित किया। पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने शिविर को सफलता पूर्वक सम्‍मपन्‍न करने पर कार्यक्रम अधिकारियों और स्‍वयसेवियों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों से मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने पर बल दिया। मंच संचालन जमा दो की स्‍वय सेवी दिव्‍या शर्मा ने किया। इस अवसर पर स्‍वयं सेवियों को पुरस्‍कृत भी किया गया। स्‍वय सेवियो ने इस अवसर पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया। 


सोमवार, नवंबर 7

एन एस एस विशेष शिविर



राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन का सात दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर आज सम्‍पन्‍न हो गया। समापन समारोह की अध्‍यक्षता राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ा्गांव के प्राचार्य रौशन जसवाल ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी इन्‍दु शेखर शर्मा ने सात दिनों में किए गए कार्यो की जानकारी दी। सात दिनों तक चले इस शिविर में स्‍वयं सेवियों ने परिसर स्‍वच्‍छता के साथ साथ अंगीकृत गांव मतेवग में स्‍वच्‍छता और जागरूकता अभियान का आयोजन किया। मुख्‍य अतिथि ने स्‍वयं सेवियों को राष्‍ट्रीय सेवा योजना के महत्‍व और वर्तमान परिपेक्ष्‍य में प्रतियोगिता जीवन में नैतिकता और जीवन मूल्‍यों पर प्रकाश डालते हुए स्‍वयं सेवियों से जीवन में ईमानदारी पर बल दिया। पाठशाला के अंग्रेजी संकाय प्राध्‍यापक जगदीश बाली ने मंच संचालन करते हुए स्‍वयं सेवियों के कार्यो पर सन्‍तोष व्‍यक्‍त किया और समाज सेवा को जीवन में अपनाने का आहवान किया। सात दिवसीय शिविर में एस एस बी के सुभाष ने प्रात:कालीन आयोजन में प्रतिदिन योगा और व्‍यायाम करवाया और स्‍वय सेवियों के कार्यों पर संतोष व्‍यक्‍त किया अपने सम्‍बोधन में उन्‍होने स्‍वय सेवियों से स्‍वच्‍छ जीवन के महत्‍व पर प्रकाश डाला। समापन अवसर पर स्‍कूल प्रबन्‍धन समिति के प्रधान दीप राम दैनिक भास्‍कर के पत्रकार अमित सूद सहित पाठशाला के अध्‍यापक और कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्‍वयं सेवियों ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्‍तुत किया।

गुरुवार, नवंबर 3

राष्‍ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर 2011


 राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन में राष्‍ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर 2011 आज प्रारम्‍भ हुआ। शिविर का उदघाटन पाठशाला के प्राचार्य श्री कमलजीत ठाकुर ने किया। इस अवसर पर उन्‍होने कहा कि सेवा योजना का आज के परिपेक्ष्‍य में महत्‍व बहुत अधिक हो गया और सेवा योजना के स्‍वयं सेवी राष्‍ट्र निर्माण में अपनी विशेष भूमिका निभा सकते है। कार्यक्रम अधिकारी इन्‍दुशेखर शर्मा ने स्‍वय सेवीयों से कार्य करने पर बल दिया और सेवा योजना के इतिहास की जानकारी दी । इस शिविर में पचास छात्र और छात्रायें भाग ले रहे है।

शनिवार, सितंबर 3

शिक्षक सम्‍मान सूचि


प्रदेश सरकार ने शिक्षक दिवस पर हिमाचल प्रदेश के चयनित अध्‍यापकों की सूचि जारी कर दी जिन्‍हे शिक्षक सम्‍मान दिया जाएगा।  यह सूचि प्रारम्भिक शिक्षा हि0प्र0 की साईट पर भी उपलब्‍ध है। चयनित अध्‍यापकों को हिमधारा की बधाई। 


मंगलवार, अगस्त 23

नये सहयोगियों के लिए

कुछ रचनाकारों की रचनाये कुमारसैन टूडे को प्राप्‍त हुई। लेकिन फांट की समस्‍या के कारण पढ़ी नहीं जा सकी। आप कृपया यूनिकोड में रचनाए भेजे। यदि आपको कोई समस्‍या आती है तो आप निम्‍न लिकों पर जा कर मदद ले सकते है 
आप निम्‍न लिकं पर किल्‍क करें





अगर आपकी समस्‍या हल नहीं होती है तो आप सम्‍पर्क कर सकते है

शुक्रवार, जून 24

मार्गदर्शन

समाचार भेजने वालों से आग्रह करना चाहेगे कि वे जब डायरेक्‍ट समाचार प्रेषण करें तो आपने फोंट का नाम साथ जरूर लिखें आपके लिए एक लिकं भेज रहा हूं इस पर जरूर जायें।  हिन्‍दी यूनिकोड

रविवार, मार्च 13

कुमारसैन में पुरूष महिला अनुपात

कुमारसैन (आत्‍मा ) : कुमारसैन में एक हजार पुरू षों पर 859 महिलाएं है। सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खण्‍ड चिकित्‍सा अधिकारी डा0 एन के मैहता ने जानकारी दी कि कुमारसैन क्षेत्र में महिला पुरूष लिंग अनुपात में गिरावट आना चिंता का विषय है। उन्‍होने बताया कि राष्‍ट्रीय आंकड़ों के अनुसार बेटियों की संख्‍या घट रही है। ताजा आकड़ों के अनुसार राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक हजार पुरूषों पर 945 महिलाए है जबकि प्रदेश में यह अनुपात 922 है। कुमारसैन स्‍वास्‍थ्‍य खण्‍ड में यह अनुपात 859 है। डा0 मैहता ने बताया कि इस बारे जागरूकता शिविर भी आयोजित किये जा रहे है। उन्‍होने बताया कि सबसे ज्‍यादा कन्‍या दर वाली पंचायत को 5 लाख रूपये के इनाम का प्रावधान भी है। डा0 मैहता ने जानकारी दी की भ्रूण हत्‍या अधिनियम 1994 के तहत दौषी के खिलाफ 3 से 5 साल का कारावास और जुर्माने का प्रावधान भी है।  

रविवार, फ़रवरी 27

पत्रकार संघ कुमारसैन

पत्रकार संघ कुमारसैन की नई कार्यकारिणी वर्ष 2011 -12 के लिए चुनी गई जिसमें निम्‍नानुसार पदाधिकारी चुने गए।
  • अध्‍यक्ष  :        विनोद खाची दैनिक दिव्‍य हिमाचल 
  • उपाध्‍यक्ष :        अनिल कंवर   अमर उजाला               
  • सचिव   :        अमित सूद  दैनिक भास्‍कर
  • सह सचिव   :     सुन्‍दर शर्मा   हिमाचल न्‍यूज
  • संगठन सचिव :    प्रदीप कौष  स्‍वतंत्र पत्रकार
  • कौषाध्‍यक्ष   :     नीरज सोनी दैनिक आपका फैसला
  • राज्‍य प्रतिनीधि :   आत्‍मा सिंह  दैनिक पंजाब केसरी
  • सदस्‍य            रमेश चौहान,  

बुधवार, दिसंबर 29

VOTING at Kumarsain

Voting for Gram Panchant Kumarsain on 28th December 2010








Photo By : Inder Thakur

शुक्रवार, दिसंबर 24

चुनाव की तैयारिया

 पंचायत चुनाव की तैयारिया शुरू हो गई है ! प्रशासन ने प्रबंध कार्य शुरू कर दिए है

शनिवार, नवंबर 27

राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन का वार्षिकोत्‍सव


राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन शिमला ने आज अपना वार्षिकोत्‍सव आयोजित किया। इस अवसर पर वर्ष भर शैक्षिक खेल सांस्‍कृतिक तथा परिसर गतिविधियों में सर्वश्रेष्‍ठ रहे विद्यार्थियों को पुरूस्‍कृत किया गया। पुरस्‍कार वितरण प्राचार्य कमलजीत सिंह ठाकुर और शिक्षा समिति के अध्‍यक्ष प्रवीण शर्मा ने किया। इस अवसर पर अध्‍यापकों अभिभावकों और समिति सदस्‍य सहित विद्यार्थी उपस्थित थे। प्राचार्य ने सभी बच्‍चों से अध्‍ययन के साथ साथ अन्‍य सह भागी गतिविधियों में शामिल होने का आहवान किया और अध्‍यक्ष ने चरित्र निर्माण पर बल दिया। 

बुधवार, नवंबर 17

वार्षिक समारोह

नारकण्डा के हिल टोप पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह मानाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिमाचल प्रदेष विष्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के षिक्षक एवम वैज्ञानिक डा0 महावीर वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए! इस अवसर पर साल भर विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए!

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की कुमारसेन में शाखा

स्टेट   बैंक ऑफ़ इंडिया की कुमारसेन में शाखा खुली जिसका उद्घाटन  एक्सीन लोक निर्माण और बिजली बोर्ड कुमारसेन द्वारा किया गया ! इस शाखा के खुलने से अब हमारे कुमारसेन में तीन सरकारी बैंक हो गए हैं ! जल्द ही इस बैंक का भी ए  टी एम् कुमारसेन में खुल जायेगा ! इस बैंक  के खुलने से बाहर से आये लोगो को लाभ मिलेगा ! यह हिमाचल की 186  VEE शाखा है  !

मंगलवार, नवंबर 16

TESTING

THIS IS TEST POST

बुधवार, नवंबर 3

Happy diwali

////   ///
////////  appy
///  ///
  Diwali

कुमारसैन में स्‍वास्‍थ्‍य जांच

मुख्‍यमंत्री विद्यार्थी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के तहत कुमारसैन के वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के डाक्‍टरों और कर्मचारियों द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य कैम्‍प का आयोजन किया गया जिसमें 17 स्‍कूलों के 200 वि़द्यार्थियों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच की गई। डा0 दीप्‍ती डा0 डिम्‍पल और डा0 कला ने बच्‍चों की अनिमिया चर्मरोग दन्‍तरोग और नाक कान गले आंखों और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य जांच की।